कार्यकर्ताओं ने बताया कि संगठन के प्रयास से कोरोना कॉल में एक मानसिक दिव्यांग युवती का विवाह छपारा विकासखंड के ग्राम खीरखीरी निवासी शारीरिक दिव्यांग युवक से कराया गया। इस विवाह में महिला संगठन की कार्यकर्ताओं (बहनों) ने आर्थिक सहयोग किया था। विवाह धूमधाम से आयोजित हुआ। उस समय लखनादौन थाना प्रभारी (टीआई) नागोतिया थे। उन्होंने दिव्यांग युवती को अपनी मुंहबोली बहन बनाया। भाई की भूमिका निर्वाहन करते हुए संगठन के प्रयास को आगे बढ़ाया।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगून (विवाह) के दिन का सारा खर्च टीआई ने उठाया था। बीच-बीच में मोबाइल पर कॉल कर संगठन की कार्यकर्ताओं और दिव्यांग बहन से कुशलक्षेम पूछते रहे हैं। टीआई की दिव्यांग मुंहबोली बहन ने जिला अस्पताल में एक बालिका को जन्म दिया। संगठन की बहनों ने इसकी सूचना टीआई को दी। सूचना मिलने के बाद वे अपने व्यस्त ड्यूटी के बीच से समय निकाला और बुधवार की देर शाम जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बहन व नवजात भांजी के लिए कपड़े, मिठाई और खिलौना भेंट किया। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना देने की बात कही। लखनादौन महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने टीआई के कार्य को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अब जिलेभर में टीआई के उक्त कार्य की तारीफ हो रही है।