scriptचुनाव के लिए पुलिस तैयार: पाठक | Police ready for election: reader | Patrika News

चुनाव के लिए पुलिस तैयार: पाठक

locationसिवनीPublished: Mar 14, 2019 07:50:03 pm

Submitted by:

mahendra baghel

चुनाव के लिए पुलिस प्रशिक्षण

Police ready for election

चुनाव के लिए पुलिस तैयार: पाठक

सिवनी. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अपनी पुरी मुस्तेदी से कार्य करने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन और पुलिस की समिक्षा बैठके आयोजित हो रही है। वहीं दूसरी और पुलिस को आचार सहिंता के उपबंधो के पालन कराने के साथ मतदान के पूर्व, मतदान के समय एवं मतदान के उपरांत कानून व्यवस्था सुर्दर्ण एवं स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने आवश्यक प्रशिक्षण दिए जा रहे है। इसी तारतम्य में बुधवार और गुरूवार को अनुभाग सिवनी के समस्त थाना, यातायात, रक्षित केन्द्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक प्रशिक्षण एसडीओपी सिवनी संजीव कुमार पाठक द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रो के निर्धारण की प्रक्रिया को समझाया गया। आचार संहिता के दौरान प्रत्याशी द्वारा किए जा रहे खर्चे के आकंलन संसाधन एवं वाहनों की स्पष्ट जानकारी संग्रहित करने के तरीके बताए गए। कोलाहल अधिनियम सम्पत्ति विरोपण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व के अंतर्गत कार्यवाहिया कैसे की जाए ताकि भयमुक्त माहौल में मतदाता निष्पक्ष रूप से अपना मत दे सके। चुनाव प्रक्रिया में लगे एसएसटी, एफएसटी के पुलिस कर्मचारी को एवं अंर्तराजीय, अंर्तजिला चैकिंग नाको पर चैकिंग किस प्रकार कि जाने और किन मामलो में आयकर विभाग को सूचना देना है, जप्ती कि प्रक्रिया क्या होगी इसे विस्तार पूर्ववक बताया गया। मतदान केन्द्र पर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने से मतदान उपरांत मतपेटियो को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुंचाने में पुलिस की भूमिका को रेखाकिंत किया गया। अधिक जनसहयोग प्राप्त करने संवाद, समन्वय एवं समन्जस्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तथ्यों पर कठोर एवं वैधानिक कार्रवाई करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो