scriptआज से जिले में पोलिंग बूथवार कोविड वैक्सीनेशन, पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड | Polling booth-wise Kovid vaccination in the district from today, Ayush | Patrika News

आज से जिले में पोलिंग बूथवार कोविड वैक्सीनेशन, पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

locationसिवनीPublished: Mar 15, 2021 10:42:38 am

Submitted by:

akhilesh thakur

आमजनों को जागरूक करें और करवाएं वैक्सीनेशन

आज से जिले में पोलिंग बूथवार कोविड वैक्सीनेशन, पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

आज से जिले में पोलिंग बूथवार कोविड वैक्सीनेशन, पात्र हितग्राहियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

सिवनी. महाराष्ट्र के नागपुर सहित आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। १५ मार्च (सोमवार) से पोलिंग बूथवार हितग्राहियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन का दावा है कि महाराष्ट्र बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई। कलेक्टर डॉ. राहुल ने जिले में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए कम वैक्सीनेशन वाले पीएचसी/सीएचसी को लक्ष्यानुसार हितग्राहियों के वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो भी हितग्राही टीकाकरण से किसी कारणवश छूट गए हैं, वे मंगलवार, शुक्रवार, रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाशों को छोड़कर अपने-अपने क्षेत्रों में बने पोलिंग वैक्सीनेशन बूथ में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वे हितग्राही जिन्हें कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लग चुका है, वे 28 दिन पूरे हो जाने पर उसी बूथ में कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा सकते हैं। इसको प्रचारित किया जाए। पात्र हितग्राहियों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु सेक्टर ऑफिसर के अधीनस्थ संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाकर वैक्सीनेशन पोलिंग बूथ क्षेत्र की सतत मॉनिटरिंग करते हुए जागरूक कर ग्रामीण शहरीय हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में सभी बुनयादी जरूरतों की उपलब्धता हो ताकि किसी भी हितग्राही को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड वैक्सीनेशन के स्टॉक की जानकारी लेते हुए जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। कहा कि वैक्सीन वेस्टेज न हो इसके लिए 10 पात्र हितग्रहियों के एकत्र होने पर हितग्राहियों को वेक्सीनेशन करने का कार्य करें। वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसका विशेष ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश दें। हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज एक ही कंपनी के वैक्सीन लगाने की बात कही।
कलेक्टर ने हितग्राहियों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए सभी बीएलओ, संबंधित क्षेत्र के शिक्षकों, जीआरएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक को वैक्सीन पोलिंग बूथ जाकर मोटिवेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका सिवनी एवं सभी नगर परिषदों में स्थित कचरा वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखण्डवार बन रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैक्सीनेशन पोलिंग बूथ में भी सभी आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से आस-पास के जिलों में बढ़ रहे कोविड मरीजों की संख्या को लेकर आगामी समय में जिले में सतर्क रहने एवं सभी जरूरी इंतजाम रखने के निर्देश दिए ताकि कोविड मरीजों को लेकर भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त जांच किट रखने एवं अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने की व्यवस्था रखने की बात कही। उन्होंने जिले में कोविड मरीजों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वीसी पर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे वृहद वैक्सीनेशन कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 से 59 वर्ष के कोमारवीडिटी बीमारी से ग्रसित आमजनों को वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। इसके परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत जिलेवासियों का वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के लिए पोलिंग बूथवार वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इस वृहद अभियान तैयारियों को लेकर रविवार को कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सीडीपीओ तथा अन्य की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के इस चरण के तहत जिलेभर में 60 वर्ष अधिक आयु के लगभग एक लाख 16 हजार तथा कोमारवीडिटी बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से 59 वर्ष लगभग 11600 हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया है। हितग्राहियो की सुविधा के लिए पोलिंग बूथवार वैक्सीनेशन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्था के साथ ही पात्र हितग्राही को अनिवार्यता टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अभियान में कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ग्रामवासियों को आयोजित वैक्सीनेशन तिथि का पता चले इसलिए इसका ग्रामवार प्रचार-प्रसार हो, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस मुहिम में शामिल किया जाए।

पोलिंग बूथवार : स्कूल से अस्पताल तक होगा वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार से सभी विकासखण्डो में पोलिंग बूथों पर 60 वर्ष से अधिक आयु के साथ 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। कुरई विकासखंड के ग्राम चंद्रपुर के लोगों को सीएचसी कुरई। खवासा बारापत्थर पोलिंग बूथ क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी खवासा। पोलिंगबूथ पीपरवानी क्षेत्र के लोगों का पीएचसी पीपरवानी। पोलिंगबूथ दरासीखुर्द क्षेत्र के लोगों का पीएचसी धोबीसर्रा एवं पोलिंगबूथ सागर सिमरिया क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी ग्वारी में वेक्सीनेशन होगा।
घंसौर विकासखंड के पोलिंग बूथ मा.शा.भ. गढज़मुनिया रैयतमाल क्षेत्र एवं पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भ. तुमडीपार कक्ष क्रमांक-1 क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी दुर्जनपुर, पोलिंग बूथ मा.शा. भ. सलैया क्षेत्र एवं पोलिंग बूथ प्राथ. शा. भ. दारोटखुर्द क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी कहानी। पोलिंग बूथ प्राथ. शा. भ. कारीथून एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. चौरई क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी केदारपुर, पोलिंग बूथ उ.प्रा.शा. भवन घुटना, पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन कुड़ोपार, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. मानकसर्रा एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. भुरकलखापा एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. बरगांव क्षेत्र के हितग्राहियों का सीएचसी घंसौर में वेक्सीनेशन होगा। लखनादौन विकासखंड के पोलिंग बूथ लखनादौन क्षेत्र के हितग्राहियों का सीएचसी लखनादौन, पोलिंग बूथ राठीरैयत क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी चौकी में, पोलिंग बूथ मोहगांव एवं पोलिंग बूथ घोघरीकला क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी धूमा में एवं पोलिंग बूथ आदेगांव क्षेत्र के हितग्राहियों को पीएचसी आदेगांव में वेक्सीनेशन होगा। गोपालगंज विकासखंड के पोलिंग बूथ गोपालगंज क्षेत्र के हितग्राहियों का गोपालगंज सीएचसी में, पोलिंग बूथ क्रं. 77 बखारी क्षेत्र के हितग्राहियों का बखारी में। पोलिंग बूथ 114 बंडोल के हितग्राहियों का बंडोल में, पोलिंग बूथ 142 मुंगवानीखुर्द के हितग्राहियों का मुंगवानी में, पोलिंग बूथ 241 भोमा के हितग्राहियों का भोमा में, पोलिंग बूथ छुई के हितग्राहियों का छुई एवं पोलिंग बूथ कान्हीवाड़ा के हितग्राहियों का कान्हीवाड़ा में वेक्सीनेशन होगा।
धनौरा विकासखंड के पोलिंग बूथ प्रा.शाला मुडापार, पोलिंग बूथ प्रा. शाला सालीवाड़ा, पोलिंग बूथ प्रा. शा. कुटमेंली, पोलिंग बूथ प्रा. शा. झालोन एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. सारंगपुर के हितग्राहियों का सीएचसी धनौरा में। पोलिंग बूथ हा. से. कुडारी एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. मजगवा के हितग्राहियों का पीएचसी कुडारी में, पोलिंग बूथ प्रा. शा. हरदुली एवं माध्यमिक शाला हरदुली के हितग्राहियों का पीएचसी सुनवारा में वेक्सीनेशन होगा। सिवनी नगरीय पोलिंग बूथ डूंडासिवनी 191, 192, 193, 194, 195 क्षेत्र के हितग्राहियों का जीएनएमटीसी सिवनी में वेक्सीनेशन होगा। केवलारी विकासखंड के पोलिंग बूथ शासकीय प्राथमिक शाला भवन मरकावाड़ा, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन अति. कक्ष झोला, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन भादूटोला, पोलिंग बूथ प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 जामुनपानी क्षेत्र के हितग्राहियों का सीएचसी केवलारी में। पोलिंग बूथ प्रा. शाला भवन सिंदरादेही, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन रूमाल, पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन रूमाल, पोलिंग बूथ माध्यमिक शाला भवन रूमाल क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी रूमाल में, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन झगरा एवं पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन चोरपिपरिया क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी ढुटेरा में, पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन नसीपुर, पोलिंग बूथ प्राथमिक शाला भवन बागडोंगरी, पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन बागडोंगरी क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी पांडियाछपारा में, पोलिंग बूथ शास. उच्च. माध्य. शाला पूर्वी भाग मैरा। पोलिंग बूथ शास. उच्च. माध्य. शाला पश्चिमी भाग मैरा, पोलिंग बूथ आंगनवाडी भवन पलारी क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी पलारी में एवं पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन चिखली तथा पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन खरपडिय़ा क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी उगली में वेक्सीनेशन होगा।
छपारा विकासखंड पोलिंग बूथ प्रा. शाला. भवन चंडी, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन खापा, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन बिलकटा क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी भीमगढ़ में, पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत भवन घुंघसा एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन मुआरी क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी गोरखपुर, पोलिंग बूथ प्राथ. शाला भवन भरगा, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन बड़पानी, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन लाटगांव क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी चमारी, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन पहाड़ी, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन अतिरिक्त कक्ष जोगीवाड़ामाल, पोलिंग बूथ शा. प्रा. शाला. भ. केकड़ा क्षेत्र के हितग्राहियों का पीएचसी देवरी। पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन छपाराकला, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन छपाराखुर्द, पोलिंग बूथ प्रा. शा. भवन देवरी एवं पोलिंग बूथ प्रा. शा. भ. अतिरिक्त कक्ष तिन्सा क्षेत्र के हितग्राहियों का सीएचसी छपारा में 15 मार्च को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। बरघाट विकासखंड के पोलिंग बूथ शासकीय प्राथमिक शाला अंतरा के हितग्राहियों का पीएचसी आष्टा, शासकीय प्राथमिक उत्तर धपारा के हितग्राहियों का पीएचसी धपारा, पोलिंग बूथ माध्यमिक भवन साले खुर्द के हितग्राहियों का पीएचसी अरी, शासकीय माध्यमिक शाला भवन पूर्व बहरई के हितग्राहियों का पीएचसी बहरई, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरीकला के हितग्राहियों का शासकीय कन्या स्कूल बरघाट में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो