सिवनी

चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल, डीइओ ने बुलाई बैठक, मांगी रिपोर्ट

अस्थाई व्यवस्था आज से होगी शुरु, शिकायत पर ली जानकारी

सिवनीOct 31, 2019 / 09:12 pm

sunil vanderwar

Teacher

सिवनी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षकों की अस्थाई व्यवस्था के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य को दिए गए हैं। इसी के तहत चयन प्रक्रिया में मनमानी किए जाने को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी तक शिकायत पहुंची, तो उन्होंने सम्बंधित से जानकारी लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय में तलब करते हुए दोपहर 12 बजे से सभी सम्बंधित विद्यालयों की बैठक बुलाई है।
बताया गया कि लोक शिक्षण मप्र की आयुक्त जयश्री कियावत के निर्देश अनुसार विद्यालयों में आइटी, आइटीइएस, प्राइवेट सिक्युरिटी, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर, व्यूटी एण्ड बेलनेस, एग्रीकल्चर, एपेरल, मेड एप्स एण्ड होम फर्निशिंग, प्लंबिंग, रिटेल जैसे टे्रड स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में पूर्व से संचालित ट्रेड (फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ केयर, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस एवं ट्रेवल एण्ड टूरिज्म) के स्थान पर तीन नवीन ट्रेड एग्रीकल्चर, एपेरल मेड अप्स एण्ड होम फर्निशिंग एवं प्लंबिंग (प्रत्येक विद्यालय में २ सेक्शन) स्वीकृत किए गए हैं। भारत शासन द्वारा जारी नवीन निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर से प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था के लिए कार्यवाही प्रचलन में है। कार्यवाही में समय लगने के कारण जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वीकृत ट्रेड का पठन-पाठन प्रभावित न हो, इसके लिए शाला स्तर से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कहा गया है कि अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षकों की अस्थाई व्यवस्था ३१ दिसंबर २०१९ तक के लिए स्थानीय स्तर से किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें प्रत्येक ट्रेड के लिए निर्धारित योग्यता एवं अनुभव निर्धारित किया गया था। इसी के अनुसार आवेदन लिए जाने, प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करने, मेरिट के क्रम से आवेदक चयन के लिए एसएमडीसी की बैठक बुलाने के बाद अब सम्बंधित को १ नवम्बर को शाला में अपनी उपस्थित होने को कहा गया है।
निर्देश अनुसार १ नवम्बर से ट्रेड से सम्बंधित अतिथि प्रशिक्षक के द्वारा शाला में पठन-पाठन कराया जाना है। किसी भी व्यक्ति को नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। इस कार्य के लिए अतिथि प्रशिक्षक को प्रति कार्य कार्य दिवस ६४५ रुपए भुगतान किया जाएगा। यह व्यवस्था पूर्णत: अस्थाई है तथा ३१ दिसम्बर २०१९ तक के लिए की जा रही है।
लोक शिक्षण मप्र की आयुक्त सह राज्य परियोजना संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मप्र द्वारा सम्बंधित प्राचार्य से कहा गया है कि अतिथि प्रशिक्षक की उपस्थिति की जानकारी जिले को प्रेषित करेंगे तथा जिला स्तर से संकलित मांग पत्र प्रतिमाह 05 तारीख को विभागीय कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजने को कहा गया है।
शुक्रवार को बुलाई बैठक –
व्यावसायिक प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। एक शिकायत हाल ही में गोपालगंज विद्यालय की आई है। सम्बंधित से जानकारी लेकर मार्गदर्शन देते हुए निर्धारित योग्यता के आधार पर चयन के लिए निर्देशित किया है। शुक्रवार को बैठक बुलाई है। सभी सम्बंधितों से पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
महेश गौतम, एडीपीसी आरएमएसए सिवनी

Home / Seoni / चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल, डीइओ ने बुलाई बैठक, मांगी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.