
सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा ट्रेनों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने हेतु इतवरी से छिंदवाड़ा, सिवनी सेक्शन में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। रेलवे सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध रूप से व्यवधान मुक्त रेल सेवा प्रदान करने हेतु योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी सेक्शनों में योजनाबद्ध तरीके से गश्ती दलों द्वारा प्रतिदिन नियमानुसार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। वहीं रेल व वेल्ड फ्रेक्चर की घटनाएं न हों इसके लिए डीप स्क्रीनिंग के कार्य हो रहा है। निर्धारित मानकों के अनुसार सितम्बर में रेलवे ट्रैक व रेलवे समपारों का रखरखाव, ट्रैक टैम्पिंग, रेल वेल्डिंग में खराबी को दूर करना, खराब रेलवे स्लीपरों की बदली, स्लीपरों के टुकड़ों को खंड से हटाना आदि कार्यों के अंतर्गत रेल और वेल्ड के 912 ट्रैक किमी यूएसएफडी द्वारा परीक्षण किया गया है। रेल और वेल्ड के यूएसएफडी परीक्षण के दौरान पाए गए कुल 316 रेल, वेल्ड दोषों को दूर किया गया है। बीसीएम मशीन से 6.37 किमी की गहरी स्क्रीनिंग की गई है। विभिन्न ट्रैक मशीनों से 233 किमी प्लेन ट्रैक टेम्पिंग और 61 टर्नआउट टेम्पिंग की गई है। क्रॉसिंग पोर्शन पर 07 नंबर गैपलेस ज्वाइंट्स किए गए 10 समपार फाटकों की ओवरहॉलिंग तथा 1.5 ट्रैक किमी में 2457 स्लीपरों का नवीनीकरण आदि कार्य किए गए हैं।
सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण
मंडल के सभी संबंधित विभागों द्वारा समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण एवं जांच कर आवश्यकतानुसार उनका अनुरक्षण किया जा रहा है।
Published on:
05 Oct 2024 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
