scriptपानी की गुणवत्ता की जांच करेगा रेलवे | Railway will check water quality | Patrika News

पानी की गुणवत्ता की जांच करेगा रेलवे

locationसिवनीPublished: Apr 23, 2019 11:43:33 am

Submitted by:

Mahendra Barbar

पेयजल की गुणवत्ता की जांच करेगा रेलवे
 

Railway will check

अब रेलवे स्टेशनों पर निर्धारित मूल्य पर मिलेगा सात ब्रांड का बोतल बंद पानी

सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को बोतल बंद पानी निर्धारित दर पर मिल रहा है या नहीं इसकी जांच रेलवे महकमा करेगा। नागपुर मंडल की माने तो इसकी शुरुआत कर दी गई है।
रेलवे स्टेशन पर जहां कैटरिंग स्टॉल आवंटित किए गए हैं। उन स्टॉलो पर रेलनीर के अतिरिक्त अन्य छह ब्रांड के बोतल बंद पानी बेचा जाना है। यात्रियों को ब्रांडेड बोतलबंद पेयजल निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करने हेतु मण्डल के सभी रेल्वे स्टेशनों में अधिकारियों व रेलकर्मियों द्वारा निरंतर जांच की जा रही है, ताकि मुख्यालय द्वारा अनुमोदित उपरोक्त ब्रांडेड बोतल बंद पानी की बोतले ही बेची जा सके। जांच में अन्य ब्रांड के पानी की बोतले बेचते हुए पाए जाने पर नियमानुसार कारवाई की जाएगी। इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मण्डल द्वारा स्वच्छ नीर के तहत मंडल रेल प्रबंधक नागपुर शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक केव्ही रमणा के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन में अधिकारियों व रेलकर्मियों द्वारा मल्टी पैरामीटर फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से समय-समय पर पानी के नमूने की जांच की जाती है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर निरंतर पीने योग्य पानी की उपलब्धता बनी रहे। साथ ही साथ मंडल के स्टेशनों पर उपलब्ध वॉटरकूलर के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों हेतु ठंडा पेयजल उपलब्ध रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर ने संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर स्टेशनों तथा रेल गाडिय़ों में यात्रियों को पीने योग्य पानी की उपलब्धता तथा स्वच्छ पानी की आपूर्ति के स्त्रोतो को सुनिश्चित किए जा रहे हैं। घंसौर रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉल आवंटित किए गए हैं, जहां पानी की बिक्री की जाती है। वहां से गुजरने वाले टे्रनों में निर्धारित दर पर पानी की बिक्री हो रही है या नहीं इसकी जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो