scriptबरसाए लात-जूते, जलाया पुतला | Rain-shoe, burnt effigy | Patrika News

बरसाए लात-जूते, जलाया पुतला

locationसिवनीPublished: Jul 12, 2017 12:02:00 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

अमरनाथ में हुई आतंकी घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

seoni

seoni


सिवनी
. अमरनाथ यात्रा के दौरान सोमवार की रात यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर 7 निर्दोषों की जान लेने की घटना के विरोध में मंगलवार को युवा मोर्चा जिला इकाई के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में एकत्रित हुए भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों व नागरिकों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शनार्थी मृतकों को श्रद्धांजलि दी और नापाक हरकत के लिए आतंक और आतंक को बढ़ावा देने वाले कट्टरवाद को बढ़ावा देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की निंदा की। युवाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए आतंकवाद के पुतले पर लात-जूते मारते पैरों तले रौंदा और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला जलाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री दीपक नगपुरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश तिवारी, संजय सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, संजू मिश्र, विनोद सोनी, जिला मंत्री युवराज राहंगडाले, नगर अध्यक्ष जय सनोडिया, पार्षद अलकेश रजक, चंचलेश साहू, अतुल मोदी, पीयूष दुबे, राहुल पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष रूपेश मिश्रा, आशीष मानाठाकुर, नगर मंत्री मयंक पवमे, चंदन जैन, आदित्य बंसल, शुभम राजपूत, विवेक चंद्रवंशी, मनोज, अंकित सोनी, अमित सोनी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो