scriptसमाजिक उत्थान के लिए बाबा, फुले को किया याद | Remembering Baba, Phule for social upliftment | Patrika News

समाजिक उत्थान के लिए बाबा, फुले को किया याद

locationसिवनीPublished: Apr 18, 2019 01:23:45 pm

Submitted by:

santosh dubey

बच्चों ने गीत-गायन, नृत्य की दी प्रस्तुतियां

Ambedkar Jayanti, Phule, Jyotiba Rao Phule, Jayanti, Program, Janmotsav, Organizing

समाजिक उत्थान के लिए बाबा, फुले को किया याद

सिवनी. नगर बरघाट के स्थानीय आम्बेडकर पार्क में रविवार को दोपहर बाद बाबा साहेब आम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा राव फुले के संयुक्त जन्म उत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रतिवर्षानुसार दोपहर 12 बजे से बाबासाहेब आम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों से इत्तेफाक रखने वाले अनुयायियों का ताता लगने लगा। सभी लोगों ने एकत्रित होकर बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्पहार अर्पित किए एवं द्वीप प्रज्जवलित कर सामूहिक वंदना की इसके उपरांत मंचीय कार्यक्रम में बाबा साहेब आम्बेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर पुष्पहार आर्पित करते हुए द्वीप प्रज्वलित किया गया। फिर प्रारंभ हुआ मंचीय कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम जहां एक ओर समाजसेवी, विद्ववानों ने बाबा साहेब आम्बेडकर व महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान एवं सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की वहीं दूजी ओर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत गायन व नृत्य के माध्यम से बाबा साहेब आम्बेडकर को याद किया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद बरघाट रंजीत वासनिक, जिलाध्यक्ष मरार माली समाज सुनील राणा, महादेव तेकाम, महावती नेटी, लेखराम मात्रे, रमला बगेश्वर, रीझनलाल पन्द्रे, देवेन्द्र सोनटके, अतरलाल बंसकार, शिवा चौहान, चैतराम मासुरकर, बेनीराम इनवाती, चतुरसिंह कुमरे, विनोद वासनिक, पंकज वासनिक, देवेन्द्र सोनटके सहित बरघाट क्षेत्र से गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन केसी बापू राउर ने किया एवं आभार प्रदर्शन योगेन्द्र उके के द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो