scriptसुबह पांच बजे तक इवीएम लेकर लौटा मतदान दल, स्ट्रांग रूम में जमा | Returned EVMs by 5 AM, deposited in the Strong Room | Patrika News

सुबह पांच बजे तक इवीएम लेकर लौटा मतदान दल, स्ट्रांग रूम में जमा

locationसिवनीPublished: May 01, 2019 11:57:22 am

Submitted by:

mahendra baghel

लौटे दलों का तिलक लगाकर कलक्टर ने किया स्वागत

Returned EVMs by 5 AM

सुबह पांच बजे तक इवीएम लेकर लौटा मतदान दल, स्ट्रांग रूम में जमा

सिवनी. जिले के 1357 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद दलों के सुबह पांच बजे तक पॉलीटेक्निक ग्राउंड पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दल ने परिसर में बनाए गए सामग्री वापसी केन्द्र पर वीवीपेड और इवीएम वोटिंग मशीन व अन्य मतदान संबंधि सामग्री जमा किया।
जिले में के चार विस में सोमवार को मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांति एवं निष्पक्षतापूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराया। इसके उपरांत सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में मतदान दलों का मतदान सामग्री वापसी केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक में निर्वाचन सामग्रियों के साथ आना प्रारंभ हो गया। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशन में पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में मतदान दलों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता रही। जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह तथा अन्य जिला अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराकर लौटने वाले दलों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किए। इस पर मतदान दलों ने खुशी जाहिर की। मतदान दलों द्वारा व्हीव्हीपेड एवं ईवीएम वोटिंग मशीन तथा अन्य मतदान संबंधी सामग्रियों को नियत स्थान पर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जमा कराई गई।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात है सीआरपीएफ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआरपीएफ की 123 डी प्लाटून के 30 जवान तैनात किए गए हैं। स्ट्रागं रूम के बाहर एसएफ के 13 जवान तैनात है। आउटर में जिला पुलिस बल कोतवाली के पांच जवान तैनात किए गए हैं, जो पेट्रोलिंग एवं बेरियर में आने-जाने वालों की चेकिंग करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो