scriptकेंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी रहे पुन: अव्वल, रुद्राक्ष शुक्ला ने पाया 98.5 प्रतिशत | Rudraksh Shukla found 98.5 percent of students in central school | Patrika News

केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी रहे पुन: अव्वल, रुद्राक्ष शुक्ला ने पाया 98.5 प्रतिशत

locationसिवनीPublished: May 06, 2019 06:59:52 pm

Submitted by:

santosh dubey

67 छात्र-छात्राओं में 59 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

CBSE, 10th examination, Passed, Central School, Navodaya School, Student, Education

केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी रहे पुन: अव्वल, रुद्राक्ष शुक्ला ने पाया 98.5 प्रतिशत

सिवनी. सीबीएसई द्वारा 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय सिवनी का परीक्षा परिणाम 98.5 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्राचार्य सी वी धोते ने बताया कि कुल 67 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें 59 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में एवं सात छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक छात्र को पूरक मिली है।
विद्यालय के छात्र रुद्राक्ष शुक्ला ने 98.5 प्रतिशत अक्षत जैन ने 94.8 प्रतिशत एवं स्पर्श गुमास्ता ने 94.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्राओं की स्वर्णिम सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा का बना 98.73 प्रतिशत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा जिला सिवनी ने विगत वर्षों की भांति उत्कृष्ट परिणाम दिया। विद्यालय के 79 विद्यार्थियों में से 78 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.73 प्रतिशत रहा। 79 विद्यार्थी में से 73 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में आर्यन बौद्ध ने 97 प्रतिशत अक प्राप्त कर प्रथम स्थान दिया झारिया ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं रजत भारद्वाज ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य एमएन राव ने विद्यालय के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों को बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम में नगर के टैगौर वार्ड राजपूत कॉलोनी स्थित अरुणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी में 98.55 प्रतिशत परिणाम रहा।
प्राचार्य नीतू सिंह परिहार ने बताया घोषित परिणाम अनुसार 95 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर हर्षित राय रहे। द्वितीय स्थान पर 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिमांगी प्रजापति रहीं। तृतीय स्थान पर रही संस्कृति परिहार ने 91.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
स्कूल के प्राचार्य व प्रधान पाठिका शबाना खान, हर्ष अग्रवाल, सपना साहू, गोल्डी भल्ला, जीपी श्रीवास्तव व विद्यालय प्रबंधन ने समस्त सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जबलपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा। इसमें दिव्यांशी बघेल ने 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, श्रुति पाठक ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा पुनीत कुल्हाड़े एवं जयविंद बघेल ने संयुक्त रूप से 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को स्कूल परिवार के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष सक्सेना, प्राचार्य अशोक डेहरिया एवं समस्त स्टाफ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो