सिवनी

साहब ने जाते-जाते कई चेहरों पर ला दी मायूसी..

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के शाखा प्रभारियों में हुआ फेरबदल

सिवनीMay 24, 2022 / 08:35 pm

sunil vanderwar

साहब ने जाते-जाते कई चेहरों पर ला दी मायूसी..

सिवनी. जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल ने सेवानिवृत्ति के चंद दिनों पहले कार्यालय के विभिन्न शाखा के प्रभारियों में फेरबदल किया है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल के पीछे की मुख्य वजह कर्मियों के विरूद्ध मिल रही शिकायतें और कुछ फेर-बदल विभागीय व्यवस्था को दुरूस्त रखने के कारण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय सेवाकाल के अंतिम दिनों में जिस तरह से अचानक कार्यालय के कर्मचारियों के प्रभार बदल दिए हैं, उससे कई के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है। सबसे अधिक चर्चा सतर्कता व मान्यता शाखा में हुए फेरबदल को लेकर हो रही है।
जानकारी के मुताबिक कार्यालय की सबसे अहम और चर्चित शाखा सतर्कता और मान्यता के प्रभारी रहे भूपत सैमा सहायक ग्रेड-३ को इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सीएम हेल्पलाइन, टीएल, जनसुनवाई, जीपीएफ सिवनी व केवलारी का कार्य प्रभार सौंपा गया है। इसी शाखा व कार्यों में सहायोगी खुनेन्द्र सिंह छेदाम सहायक ग्रेड-३ को योजना शाखा के काम में लगाया गया है। मान्यता शाखा का कार्य अब हेमंत राज सहायक ग्रेड-२ सम्भालेंगे। वहीं सतर्कता, आरटीआई और आयोगों के पत्र का प्रभार पीयूष जैन सहायक ग्रेड-३ को प्राप्त हुआ है।
अनुराग तिवारी सहायक गे्रड-३ जो कि अब तक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) का कार्य कर रहे थे, उनको परीक्षा शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। अब आरएमएसए, सीएम राइज का प्रभार आशीष दुबे सहायक गे्रड-३ को दिया गया है। हेमराज कंगाले लेखापाल को वित्त, अनुदान, सभी प्रकार के एमआर देयक, पेंशन, अवकाश स्वीकृति आदि कार्य प्रभार दिए गए हैं। अशोक सोनकेशरिया वरिष्ठ लेखापाल को ऑडिट, सभी बैठकों के फोल्डर आइटी सेल के सहयोग से तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। वायके यादव सहायक गे्रड-२ को स्थापना-१ एवं २। महेश डहेरिया सहायक गे्रड-२ को जीपीएफ बरघाट का अतिरिक्त प्रभार मिला है। संजय पटले सहायक ग्रेड-३ को स्थापना-३ व ४, अनुकम्पा नियुक्ति शाखा का कार्य करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल ने कर्मचारियों को सौंपे गए प्रभार से अवगत कराते हुए कहा है कि कार्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत प्रशासकीय प्रबंधन के लिए शाखा प्रभारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। सम्बंधित कर्मचारियों को आदेशित किया है कि सौंपे गए दायित्वों का प्रभार तत्काल प्राप्त करें, अन्यथा मई महीने का वेतन जारी नहीं किया जाएगा। इस आदेश के बाद कार्यालय के कुछ शाखा प्रभारियों ने अपने प्रभार सौंपकर नए कक्ष व शाखा का कार्य-प्रभार ले लिया है।
डीइओ से की थी शिकायत –
विधायक प्रतिनिधि शंकर माखीजा, एक अन्य आवेदक विनोद कुमार दुबे का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शाखा प्रभारी काफी लम्बे समय से जमे हुए थे। नियम अनुसार फेरबदल होते रहना चाहिए। सतर्कता व मान्यता शाखा प्रभारी के विरूद्ध आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई न करने, पूछने पर सही जानकारी नहीं देने पर अधिकारी से शिकायत की थी। प्रभार में जो फेरबदल हुआ है, उसे सही निर्णय बताया है।

Home / Seoni / साहब ने जाते-जाते कई चेहरों पर ला दी मायूसी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.