scriptस्कूल छोड़ प्राचार्य थीं गैरहाजिर, शिक्षक धूप में बैठे लगा रहे थे गप्पे | School Principal was absent, teachers were sitting in the sun, Gappay | Patrika News

स्कूल छोड़ प्राचार्य थीं गैरहाजिर, शिक्षक धूप में बैठे लगा रहे थे गप्पे

locationसिवनीPublished: Feb 08, 2019 11:53:35 am

Submitted by:

sunil vanderwar

हायर सेकेण्डरी स्कूल खखरिया की प्रभारी प्राचार्य निलम्बित

सिवनी. जिले की जिन शिक्षण संस्थाओं में पिछले शिक्षण सत्र में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम ५० प्रतिशत से कम रहा है, वहां प्रशासन व शिक्षा विभाग मॉनिटरिंग कर इस वर्ष परिणाम में सुधार के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब भी कहीं-कहीं मौजूदा प्राचार्य व शिक्षक इस पर गंभीर नहीं दिख रहा। यही हकीकत औचक निरीक्षण से सामने आ रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी एसपी लाल द्वारा विकासखण्ड लखनादौन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापक (प्रभारी प्राचार्य) संध्या श्रीवास्तव संस्था से बिना सूचना अनुपस्थित पायी गई थीं। जबकि शाला के शिक्षकों द्वारा शाला समय मे कक्षाएं संचालित न कर ग्राउंड पर बाहर बैठे पाए जाने से छात्र बाहर घूम रहे थे। रेमेडियल कक्षाएं विधिवत संचालित नहीं किया जाना पाया गया।
इसके अलावा विगत सत्र में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 34़.38 प्रतिशत अत्यंत कम पाया जाना। विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में प्रयोगों की पर्याप्त सामग्री न होना। विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कमजोर होना। शैक्षणिक स्तर मे सुधार तथा परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाना। विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका जांची नहीं जाना। विद्यार्थियों की उपस्थिति कम पायी जाना। स्वयं हिंदी विषय की अध्यापक होते हुए अन्य सहायक अध्यापक से अध्यापन कराया जाना पाए जाने से प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। संबंधित द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाए जाने से संबंधित को कलक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के आदेश क्रमांक 958 दिनांक 07 फरवरी 2019 के अनुसार मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) 1999 के नियम 4 के तहत संध्या श्रीवास्तव अध्यापक (प्रभारी प्राचार्य) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनादौन नियत किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो