scriptएसडीएम, तहसीलदार जब स्कूल पहुंचे अचानक, तो दिखी ये स्थिति | SDM, when the Tehsildar arrived suddenly, this situation was seen | Patrika News

एसडीएम, तहसीलदार जब स्कूल पहुंचे अचानक, तो दिखी ये स्थिति

locationसिवनीPublished: Aug 29, 2019 12:19:22 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

स्कूल से गैरहाजिरी पर 31 शिक्षक-कर्मी का वेतन कटा, 18 को नोटिस

डीइओ ने अचानक पहुंचकर देखे हाल, 17 शिक्षक गैरहाजिर, जारी होंगे नोटिस

डीइओ ने अचानक पहुंचकर देखे हाल, 17 शिक्षक गैरहाजिर, जारी होंगे नोटिस

सिवनी. इसी महीने की दो तारीख को कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश पर एसडीएम (राजस्व) सिवनी, तहसीलदार सिवनी एवं अन्य टीम के द्वारा सिवनी शहर की अलग-अलग शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अनुपस्थिति और देरी से पहुंचने जैसी स्थिति देखने को मिली थी। तब पंचनामा बनाकर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया था। जिनके निर्देशन में कार्रवाई तय की गई है। इस निरीक्षण से लापरवाह शिक्षकों में हड़कम्प मच गया था, जागरुक नागरिकों ने जिले की विभिन्न शालाओं में ऐसे ही आकस्मिक निरीक्षण कर हकीकत देख लापरवाहों पर कार्रवाई की उम्मीद जाहिर की है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सतर्कता शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल के हस्ताक्षर से वेतन काटने व कारण बताओ पत्र जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में पदस्थ जो कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे। इस विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक सुशील श्रीवास, वरिष्ठ अध्यापक मोहन विश्वकर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अ. शाहिद खान, अध्यापक रश्मि शर्मा के एक दिवस का वेतन काटा गया है। इनके अलावा उत्कृष्ट विद्यालय के अनुपस्थित कर्मचारियों में लेखापाल रामगोपाल तिवारी, सहायक ग्रेड-३ एचपी शुक्ला, सहायक ग्रेड-३ यूएस चौरसिया, भृत्य संतोष यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिसका जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब संतोषप्रद न होने अथवा समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही अंतर्गत वेतनवृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है।
उर्दू स्कूल के १७ शिक्षक-कर्मी –
शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मियों में १० के वेतन काटने व सात से जवाब-तलब किया गया है। यहां पदस्थ शिक्षिका मुक्ता जैन, सुनीता ओसवाल, नफीस फातिमा, शाकरा बानो, एमएच कुरैशी, मो. शकील, सामरा खुर्शीद से तीन दिवस में निरीक्षण दिनांक की गैरहाजिरी का जवाब मांगा हैं। जबकि अ. मालिक खान, साधना जैन, रूबीना खान, रूखसाना बानो, वहीद खान, अश्वरजहां, फरीदा खान, रफीक अंसारी, अहमा खातून, सायरा खुर्शीद के एक-एक दिन का वेतन काटा गया है।
तिलक स्कूल के १७ कर्मी के नाम –
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश पर एसडीएम राजस्व सिवनी, तहसीलदार सिवनी एवं अन्य टीम के सदस्यों को ०२ अगस्त को निरीक्षण के दौरान शहर के शासकीय तिलक विद्यालय में १७ कर्मियों की विलंब से उपस्थित होना पाया था। इनके एक-एक दिवस का वेतन काटा गया है। इनमें प्राचार्य दानिश अख्तर, प्रधानपाठक कल्पना सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिका बेबीनंदा डोंगरे, रीना लुथरा, ममता राहंगडाले, गीता सनोडिया, अंजना कावल, शशिकला सोनी, भवानी सिंह गहलोद, कृष्णकुमार साहू, माया दुबे, सुनीता श्रीवास्तव, रमा अग्रवाल, आदित्य पाठक, लता पाटकर, मोहन सिंह बघेल व सहायक ग्रेड-३ शिवप्रसाद सनोडिया के नाम शामिल हैं।
नेताजी विद्यालय के सात से जवाब-तलब –
निरीक्षण के दौरान शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिका सहित सात कर्मी अनुपस्थित अथवा देरी से पहुंचे थे। इनसे तीन दिवस में जवाब मांगा गया है। इनमें शिक्षिका सरोज श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह ठाकुर, पूजा पाण्डेय, मो. साबिर खान, सुनीता तिवारी एवं लेखापाल व अन्य कर्मियों में नरेन्द्र सिंह बघेल, विनोद कुमार बघेल के नाम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो