टीएलएम मेले में जिले के चुनिंदा शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा
जिला स्तर से चयनित मॉडल अब संभाग स्तर पर जाएंगे
सिवनी
Published: March 14, 2022 10:28:35 pm
सिवनी. मुख्यालय के बारापत्थर में सोमवार को जिला स्तरीय टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) मेला जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा आयोजित किया गया। मेले में जिले के आठों विकासखण्ड से हिन्दी, गणित व विज्ञान (पर्यावरण) विषय के चयनित ३-३ कुल ७२ मॉडल लेकर शिक्षक शामिल हुए थे। शिक्षकों ने सुबह ११ बजे शो पूरे दिन अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया और अतिथियों व शिक्षकों, विद्यार्थियों को मॉडल की जानकारी देते रहे।
संभाग के लिए इन शिक्षकों के मॉडल चयनित
राज्य शिक्षा केन्द्र के मापदण्डों के अनुसार चयन समिति के द्वारा हिन्दी भाषा समूह पर आधारित टीएलएम में राफल टेंभरे प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला मिर्चीटोला विकासखण्ड सिवनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय राजेन्द्र बिसे प्राथमिक शाला मढदेवरी विकासखण्ड धनौरा, तृतीय स्थान अल्पना शर्मा प्राथमिक शाला पुलिस लाइन सिवनी ने पाया। गणित विषय पर आधारित टीएलएम में केएल पटले उच्चश्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला न्यू मल्टी सिवनी ने प्रथम स्थान पाया। नंदकिशोर कटरे प्रधानपाठक माध्यमिक शाला सिल्लौर विकासखण्ड कुरई ने द्वितीय स्थान पाया। सलमा कुरैशी प्राथमिक शाला मूण्डापार विकासखण्ड बरघाट ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार विज्ञान विषय पर आधारित टीएलएम में अनिल राजपूत माध्यमिक शाला ऐरमा विकासखण्ड कुरई ने प्रथम स्थान पाया। दुर्गेश शर्मा कन्या आश्रम सिवनी ने द्वितीय एवं श्याम लाल डहेरिया माध्यमिक शाला बजरवाड़ा विकासखण्ड सिवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इनके अलावा शेष प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर डाइट प्राचार्य केके पटेल, डीपीसी जीएस बघेल व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
टॉप-३ में नाम नहीं आया तो रोके से नहीं रूके शिक्षक
निर्णायक मंडल द्वारा विषयवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मॉडलों का चयन किया। जो कि आने वाले दिनों में संभागीय टीएलएम मेला में शामिल होंगे। मंच संचालक अरूण राय एवं पूजा पाण्डे के द्वारा संभाग स्तर के लिए चयनित शिक्षकों के नाम की जैसे ही घोषणा की गई। वैसे ही शिक्षक उठकर जाने लगे, मंच संचालक द्वारा शिक्षकों को कुछ समय बैठने के लिए कहा गया, लेकिन जिन शिक्षकों के नाम चयनित नहीं हुए उनमें से ज्यादातर ने मुडकर भी नहीं देखा और अपने मॉॅडल को समेटा और वाहनों की ओर चल पड़े, जबकि अतिथि मंच पर ही थे। मंच संचालक ने शिक्षकों को ठहरने और तालियां बजाने के लिए बार-बार कहा लेकिन, शिक्षक अनसूना कर चलते बने।
सरकारी खर्च पर आयोजन फिर भी ऐसे हाल
मौके पर मौजूद लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। जिनमें किसी को खाने पुड़ी नहीं तो किसी को लड्डू नहीं मिला। पुलाव भी ठण्डा और बेस्वाद कहकर कई ने किनारे कर दिया। लोगों ने कहा कि पैकेट की बजाए स्टॉल लगाकर गर्मा-गर्म खाना दिया जाता तो अच्छा होता।
शिक्षकों का प्रयास विद्यालय में हो सार्थक
शिक्षकों ने बहुत अच्छे ढंग से मॉडल का प्रदर्शन किया। जिस पर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि जितना अच्छा प्रदर्शन यहां किया जा रहा है, उतना ही बेहतर विद्यालय में भी परिणाम के लिए शिक्षक प्रयास करें, ताकि नौनिहाल सरलता के साथ शिक्षा व सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों द्वारा प्रारंभिक स्तर में बच्चों शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने और कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार की शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है। जिसे आयोजित मेले में प्रदर्शन के लिए रखा गया। ये सामग्री शिक्षकों द्वारा विषय एवं विषयवस्तु के अनुरूप लो कॉस्ट, नो कॉस्ट मटेरियल से निर्मित की जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के शिक्षकों द्वारा निर्मित टीएलएम के प्रदर्शन के लिए जिलास्तर पर आज मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए (टीएलएम) शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करने वाले शिक्षक बेहतर परिणाम लाते हैं। बच्चों के लिए टीएलएम तैयार करने में शिक्षक हर संभव प्रयास करें। पढ़ाई प्रक्रिया को सरल बनाकर बच्चों के बुद्धि विकास को बढ़ाने के लिए अपने आसपास अनुपयोगी सामग्री से कैसे शिक्षा दी जाए। इससे जानने के लिए खेल-खेल मे चित्रों व खिलौनों के माध्यम से हिन्दी, गणित, विज्ञान विषयों के शिक्षकों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

टीएलएम मेले में जिले के चुनिंदा शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
