सिवनीPublished: Sep 22, 2022 02:39:18 pm
Subodh Tripathi
नई रेल लाईन को आगामी रेल बजट में जोड़कर स्वीकृत किया जाए ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ होने की प्रक्रिया शुरू हो सके।
सिवनी. बालाघाट/सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने दिल्ली प्रवास के दौरान रेलवे बोर्ड सदस्य मोहित सिन्हा से मुलाकात किए। सिवनी-कटंगी नइरेल लाइन को आगामी बजट में जोड़कर स्वीकृत करने। रेल मंत्रालय के प्रधान कार्यकारी निदेशक देवेन्द्र कुमार से छिंदवाड़ा-नैनपुर डीजल ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने एवं उसकी कनेक्टिविटी पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचव्हेली ट्रेन से करने। गोंदिया-बालाघाट पेसेंजर ट्रेन को उसकी समय-सारणी अनुसार चलाने, जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया सीधी रेल सेवा शुरू करने सहित रेलवे से संबंधित विभिन्न मांगों पर चर्चा की। इस चर्चा के सार्थक सफलता मिलने की उम्मीद है। इसकी पुष्टि सांसद डॉ. बिसेन ने की है।