सिवनी

हर हाल में मिले सिवनी को लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व

खैरापलारी की बैठक में गूंजा मामला

सिवनीSep 19, 2018 / 12:21 pm

mahendra baghel

हर हाल में मिले सिवनी को लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व

सिवनी. पत्रिका जन-एजेंडा 2018-23 की पहल के तहत सोमवार को केवलारी विधानसभा की प्राथमिकताएं तय करने खैरापलारी में हर आयु वर्ग के लोग, प्रबुद्धजन, चेंजमेकर, वालंटियर्स की बैठक हुई। इसमें विस क्षेत्र के पांच-पांच मुद्दे को लोगों ने प्राथमिकता से रखा। प्रमुख रूप से सभी ने किसी भी कीमत पर सिवनी की लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व वापस दिए जाने के मुद्दे को उठाया। उनका कहना था कि दो जिलों में लोकसभा सीट बंट जाने से सिवनी को अपेक्षाकृत लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
बढ़े किसानों की सुविधाएं
खैरापलारी क्षेत्र कृषि में अग्रणि है, लेकिन यहा किसानों की सुविधा के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।
– जगदीश प्रसाद, किसान
उच्चशिक्षा के लिए हो रही परेशानी
जिला मुख्यालय से खैरापलारी की दूरी करीब ४० किलोमीटर है। उच्चशिक्षा के लिए यहां के बच्चों को परेशानी हो रही है। कन्या हाइस्कूल का उन्नयन अब तक नहीं हुआ है।
– किशनलाल अग्रवाल, कारोबारी
 

थाना बनाने की मांग हो पूरी
३३ ग्राम के बावजूद यहां केवल पुलिस चौकी है। लंबे समय से थाना बनाने की मांग चल रही है। यहां थाना बनाया जाना आवश्यक है, ताकि बढ़ते अपराध पर रोक लग सकें।
– प्रदीप अवधवाल, समाजसेवी
परिवहन की सुविधा हो बेहतर
खैरापलारी में परिवहन की सुविधा बेहतर नहीं है। इससे संभावना होने के बाद भी कारोबार को गति नहीं मिल पाती है। इस दिशा में ध्यान देने की आवश्यकता है।
राधेश्याम साहू, कारोबारी
उपलब्ध हो रोजगार के साधन
जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही रोजगार के साधन उपलब्ध होने चाहिए, ताकि युवाओं को भटकना न पड़े। बेहतर रोजगार की सुविधा नहीं होने से युवा भट क रहे हैं।
– राजेश ठाकुर, किसान
रेलवे कार्र्य की गति है धीमी
रेलवे का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हा े रही है। ग्रामीण् ा क्षेत्र के लोग जिला मुख्यालय व बड़े नगरों से कट गए हैं ।
– सोनू बघेल, किराना दुकान संचालक

Home / Seoni / हर हाल में मिले सिवनी को लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.