scriptराष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा सितम्बर माह | September will be celebrated as National Nutrition Month | Patrika News

राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा सितम्बर माह

locationसिवनीPublished: Sep 01, 2019 12:10:51 pm

Submitted by:

santosh dubey

हर घर पोषण का त्यौहार, रहेगी टैग लाइन

Dal Bati Choorma Identification of Jodhpuri taste

Dal Bati Choorma Identification of Jodhpuri taste

सिवनी. प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान में इस वर्ष भी सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।
एक से 30 सितम्बर तक मनाए जाने वाले पोषण माह की टैग लाईन ‘हर घर पोषण का त्यौहारÓ रखी गयी है। पूरे माह राज्य, जिला, विकासखण्ड और आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण जागरुकता एवं इसे जन-आंदोलन का रूप देने विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरुकताए गर्भावस्था जांच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पांच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है।
पोषण माह के सफल आयोजन में महिला-बाल विकास विभाग के साथ-साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षाए दूरदर्शन एवं रेडियो, आकाशवाणी तथा डेव्हलपमेंट पार्टनर्स, जीआईजेड आदि सहभागी होंगे। पोषण माह में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी केन्द्र सरकार के पोर्टल पर अपडेट की जाएगी तथा वेबसाइट के माध्यम से इसकी रोजाना समीक्षा भी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो