सिवनी

कहीं धूप, कहीं तेज बारिश

कॉलोनी, सड़क पर भरा पानी

सिवनीSep 08, 2019 / 06:04 pm

santosh dubey

कहीं धूप, कहीं तेज बारिश

सिवनी. जिले भर में अभी भी बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि दिन में तेज धूप रहती है वहीं कुछ ही पलों के बाद आसमान में काले-काले बादलों के छाने और तेज बारिश होने से कुछ देर के जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शनिवार को शहर समेत जिले भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में प्रभावी हुए कम दबाव के क्षेत्र के कारण शहर में सोमवार से बारिश का दौर एक बार फिर आरंभ हुआ है। दरअसल, टीकमगढ़ से होकर एक ट्रफ लाइन का बंगाल की खाड़ी तक गुजरना ही बारिश का मूल कारण माना जा रहा है। उत्तरी ओडि़शा और दक्षिण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र एवं उसके ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई लिए हुए ऊपरी हवाओं का चक्रवात है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून की द्रोणिका बीकानेर, अजेमर, गुना होते हुए जबलपुर से होकर गुजर रही है, जो पेंड्रा, झारसुगुड़ा एरिया के ऊपर तक है। इसके चलते सिवनी में झमाझम बारिश हो रही है।
मक्का को नुकसान
किसानों ने बताया कि खेतों में लगे मक्के की फसल में मक्का फल चुके हैं। ऐसे में मौसम खुलने से बीज अच्छी तरह से बन सकेंगे। वहीं बारिश का दौर इसी प्रकार चलता रहा तो मक्का खराब होने की सम्भावनाएं जताई जा रही हैं। वहीं किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसलों में मकड़ी लग रही है।

Home / Seoni / कहीं धूप, कहीं तेज बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.