scriptकहीं विकास कार्य से अछूता है गांव तो कहीं अच्छे कार्यों से छाई खुशी | Somewhere the village is untouched by the work of development | Patrika News

कहीं विकास कार्य से अछूता है गांव तो कहीं अच्छे कार्यों से छाई खुशी

locationसिवनीPublished: Sep 13, 2018 01:10:36 pm

Submitted by:

mahendra baghel

ग्रामवासियों में जहां हर्ष व्याप्त है

MP Election poll 2018 : आदिवासी वोट निभाएगा निर्णायक भूमिका

MP Election poll 2018 : आदिवासी वोट निभाएगा निर्णायक भूमिका

संतोष दुबे सिवनी. विधानसभा चुनाव 2013 में विधानसभा बरघाट क्षेत्र के ग्राम सैला के बूथ क्रमांक 189 पर भाजपा और ग्राम पिण्डरईकलां के बूथ क्रमांक 128 पर कांग्रेस को एकतरफा वोट मिले थे। वहीं ग्राम पंचायत सैला में लगभग 80 प्रतिशत काम होने से ग्रामवासियों में जहां हर्ष व्याप्त है वहीं ग्राम पंचायत पिण्डरईकला में कई काम अभी भी प्रतिक्षारत सूची में हैं। कहीं आधे-अधूरे काम पड़े हैं तो कहीं कुछ काम संतोषजनक है। भाजपा विधायक ने जहां कम वोट मिले थे, वहां ध्यान तो दिया लेकिन ग्रामीणों को जितनी उम्मीद थी उससे कहीं कम ही काम होने से अप्रसन्नता है। अब वोटरों के सामने एक बार फिर अपना नेता चुनने का मौका है। इस बार प्रत्याशियों के लिए काम के आधार पर नहीं बल्कि क्षेत्र में बने नए समीकरणों से वोटिंग की उम्मीद है।
भाजपा लगा रही सेंध
ग्राम पंचायत पिण्डरईकला कांग्रेस का परंपरागत वोट माना जाता है। गांव में कुछ काम कूप व सड़क का निर्माण कार्य तो हुआ है लेकिन अभी भी अनेक काम ऐसे हैं जो या तो आधे-अधूरे पड़े हैं या फिर हुए ही नहीं है। इससे इस बूथ का समीकरण बदला है। 2013 में इस बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुनसिंह काकोडिया को सर्वाधिक 693 वोट मिले थे। प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कमल मर्सकोले को 346 वोट मिले थे। हालांकि कम वोट मिलने के बाद भी वार्ड क्रमांक एक और दो में सीसी रोड व कूप निर्माण कार्य किया गया है। इस बार कांग्रेस के परंपरागत वोट में सेंधमारी के आसार हैं।
विकास कार्यों की आस में ग्रामीण
पिण्डरईकला में अम्मामाईटोला से नगझर मार्ग, दुर्गा चौक से टोरनबर्रा मार्ग, पिण्डरई से गुदमा मार्ग व नहर के बाजू से लगभग दो किलोमीटर रोड नहीं बनी है। इस मार्ग से ग्राम नगझर, खारी, बुढ़ेना, गुदना आदि गांव के ग्रामीणों का जाना-आना लगा रहता है। तालाब का गहरीकरण कार्य नहीं हुआ है। पंचायत भवन जर्जर स्थिति में है। शमशान घाट का काम अधूरा पड़ा है। आंगनबाड़ी भवन नहीं है व स्कूल की बाऊण्ड्रीबॉल का काम अधर में है।
विधानसभा क्षेत्र बरघाट
बूथ क्रमांक 128
मतदान केंद्र प्रा.शाला भवन पिण्डरईकलां
कांग्रेस को मिले वोट 693
कुल पड़े वोट 1053
————

80 प्रतिशत काम होने से ग्रामीण खुश
ग्राम पंचायत सैला भाजपा का परंपरागत वोट माना जाता है। यहां सड़कों का निर्माण अच्छा होने से ग्रामवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है। विधायक कमल मर्सकोले को यहां सर्वाधिक 774 वोट प्राप्त हुए थे। प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन सिंह को महज 144 वोट मिले थे। हालांकि यहां विधायक ने अपनी सक्रियता अभी भी बना रखी है। ग्राम सैला निवासी ईश्वरी प्रसाद गौतम, बाबूलाल पटले, रामसिंह चौहान, मेतनलाल पारधी आदि ने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत काम होने से भाजपा के काम से ग्रामीण खुश हैं और कुछ काम में उम्मीदें लगी है। यहां भाजपा की अभी भी पकड़ बनी हुई है।
सड़कों, कूप का हुआ अधिक काम
गांव में हनुमान मंदिर से ईश्वरी प्रसाद गौतम, माध्यमिक स्कूल से दौलतराम परिहार, आशाराम रंहागडाले के घर, भजनलाल के घर से लक्ष्मण, हौसीलाल -शोभाराम, डोरली में हनुमान मंदिर व मोती यादव के घर तक सीसी रोड, व कूप निर्माण कार्य हुए है। वहीं सैला से गोंडेगांव व डोरली तक मार्ग कच्चा है। यहां विधायक का दौरा कई बार लग चुका है। साथ ही गांव में मिडिल स्कूल भवन का निर्माण भी हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र बरघाट
बूथ क्रमांक 189
मतदान केंद्र प्रा.शाला भवन सैला
भाजपा को मिले वोट 774
कुल पड़े वोट 952
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो