scriptचौथे दिन भी जारी रही सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल | Strike by cooperative employees continued for the fourth day | Patrika News

चौथे दिन भी जारी रही सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल

locationसिवनीPublished: Feb 07, 2021 05:24:56 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

अन्न उत्सव कायक्रम का किया बहिष्कार

चौथे दिन भी जारी रही सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल

चौथे दिन भी जारी रही सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल

सिवनी. मप्र सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन रविवार को भी जारी रही। सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष वंशी ठाकुर ने कहा कि बार-बार पत्र व्यवहार व ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के हित में शासन से मांग की जा रही थी, परंतु हर बार मात्र आश्वासन देकर ही संतुष्टि दी गई, जिससे तंग होकर प्रदेश के 52 जिलों के सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा 4 फरवरी से प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी गई है।
इसी के तहत 2 फरवरी को मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई द्वारा जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर सहकारी कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण करने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया था। कहा कि जब तक शासन द्वारा सहकारी समितियों की पूरी मांगो को नही मान जाता तब तक आंदोलन किया जाएगा।
अन्न उत्सव का किया बहिष्कार
महासंघ के जिलाध्यक्ष वंशीलाल ठाकुर व जिला मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि रविवार को प्रात: 11 बजे पीओएस मशीन के साथ हड़ताल स्थल अम्बेडकर चौक जबलपुर रोड सिवनी में विके्रताओं सहित समस्त कर्मचारियों द्वारा शासन के अन्न उत्सव कार्यक्रम (गरीबों को 01 रुपए किलो गेहूं-चावल का वितरण कार्यक्रम) का एकजुटता के साथ बहिष्कार किया। इस बार शासन के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त नहीं की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो