script

छात्रों ने अध्यापक की व्यवस्था, सुरक्षा की रखी मांग

locationसिवनीPublished: Sep 15, 2019 05:25:22 pm

Submitted by:

santosh dubey

कॉलेज विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

छात्रों ने अध्यापक की व्यवस्था, सुरक्षा की रखी मांग

छात्रों ने अध्यापक की व्यवस्था, सुरक्षा की रखी मांग

सिवनी. शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी के विद्यार्थियों ने अध्यापक की व्यवस्था, छात्रों की सुरक्षा के प्रबंध किए जाने समेत अन्य मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसएन डहेरिया को सौंपा।
कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों दीपक राय, वासु मिश्रा, शुभम बघेल, आयुष दुबे, शेख तोकिद अंसारी, प्रियंका झारिया, काजल तिवारी, पूनम दुबे, शिवानी तिवारी आदि विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कॉलेज में विषयवार अध्यापकों की कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों का भविष्य खराब न हो इसके लिए शीघ्र ही अध्यापक की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही एफसी की कक्षाएं नियमित रूप से लगाई जाए। छात्र हित में ध्यान रखते हुए अंग्रेजी की क्लास 12 बजे से प्रारम्भ की जाए।
वहीं छात्रों ने बताया कि महाविद्यालिय परिसर व आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है कई बार अनावश्यक लड़ाई-झगड़े की स्थिति निर्मित हो जाती है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर यहां एक गार्ड की व्यवस्था भी जाए जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो