scriptविद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने दिया संदेश | Students sent message to save the environment | Patrika News

विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने दिया संदेश

locationसिवनीPublished: Aug 11, 2019 12:49:22 pm

Submitted by:

santosh dubey

उत्कृष्ट चित्रकारी पर विद्यार्थियों को दिए पुरस्कार

Greenery, Plantation, Environment, Painting, College, Students

विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने दिया संदेश

सिवनी/केवलारी. महाविद्यालय केवलारी में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में हरियाली महोत्सव के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोस्टरों का निर्माण कर पर्यावरण को संरक्षित करने एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र शुभम सिंह ने प्रथम, आषी दुबे ने द्वितीय व सुषमा बर्मन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कला संकाय में योगेश लाहौरी ने प्रथम, तरन्नुम बानो द्वितीय एवं उमेश सोनवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्रोफेसर पंकज शेंडे, डॉ. रामकुमार नायक ने बताया कि पर्यावरण को किस प्रकार से बचाया जाए, वनों की कैसी रक्षा की जाए इसे विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से आकर्षक चित्रकारी कर समझाया गया। उन्होंने बताया कि पानी को बचाने, नालों व कारखानों से निकलने वाले धूआं से कैसे बच सकते हैं, व कारखानों से निकलने वाला कचरा पर्यावरण को किस प्रकार से दूषित कर रहा है इसे चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अच्छी तरह से समझाया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह बघेल, प्रोफेसर एसएन डेहरिया, डॉ. राजेश ठाकुर, डॉ. डीएल मानेश्वर, डॉ. रामकुमार नायक, पंकज शेण्डे, हेमराज मर्सकोले, धर्मेन्द्र परते, ज्योति इरपाचे, डॉ. लक्ष्मी, पूनम धुर्वे, धनेश्वरी हिरनखेड़े तथा विद्यार्थियों मे आयुष कुमार दुबे, काजल तिवारी, काजल बघेल, भारत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो