scriptविद्यार्थियों, शिक्षकों ने किया रक्तदान | Students, teachers donate blood | Patrika News

विद्यार्थियों, शिक्षकों ने किया रक्तदान

locationसिवनीPublished: Mar 06, 2019 11:32:01 am

Submitted by:

sunil vanderwar

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

seoni

रिसर्च स्टाेरी – खड़े रहने से सेहत काे फायदा, नहीं होंगी बीमारियां

सिवनी. नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित निजी महाविद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर में छात्रों द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर आयोजन के सम्बंध में डीपी चतुर्वेदी ने रक्त की महत्ता एवं विषम परिस्थितियों यथा युद्ध, दुर्घटना आदि में रक्ताल्पता की स्थिति में होती है।
कहा कि रक्तदान जीवनदान के रूप में सबसे बड़ा दान परोपकार है, इससे हम किसी एक व्यक्ति का जीवन प्रत्येक 6 माह के अंदर बचा सकते हैं। डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी ने रक्त कब, क्यों, कैसे दिया जाता है बताया। डॉ. अमिता चतुर्वेदी ने छात्राओं में रक्तदान के प्रति रूचि को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों का हीमोग्लोबन 10 के पास जाना अर्थात् रक्ताल्पता से छात्राओं को उबारने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. राजीव कौशल, प्रो. दीपिका तिवारी, प्रो. नम्रता मिश्रा, प्रो. नंदकिशोर चौरसिया, प्रो. अनीष त्रिवेदी, प्रो. मोतीराम हरदुवा, प्रो. जीतेश गड़करी, मनीष चौरसिया ने भी रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रद्युम्न कुमार, अनिकेत जैन, हर्ष सराफ, राज मालू, गौरव प्रेमचंदानी, चमनसिंह भाटिया, आयुष मिश्रा, उर्वशी वाच्छानी, श्रेयांश अग्रवाल, खुशनुदा अंशारी, सम्पदा निगुणकर, प्रियांशी जैन, आदर्श सोनी, नितेश ठाकुर, रिषभ जैन, आकाश दुबे, रिषभ विश्वकर्मा, आमिर खान, कमलेश टेम्भरे, इशित्वा बर्वे, ललित बानखेड़े, प्रतीक सूर्यवंशी, ज्योति बरमैया, क्षमा अवधिया, शिवालिका सिसोदिया, सुम्बुल खान, गायत्री कुर्मी, राजा गढ़ेवाल, देवेश दुबे, मुस्कान माली, स्वाति बिसेन, टीना ठाकुर, सोनाली बघेल, रोशनी चचाने, आकाश धुर्वे, देवीसिंह लोधी, दिव्या तिवारी, अतुल कुमार, मोहम्मद उमर, दानिश बघेल, दिनेश सनोडिया, शुभम राय, साजिद खान, संतोष श्रीवास प्रमुख हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो