script39 साल तक समर्पण से शिक्षा देने वाले शिक्षक की ऐसी हुई बिदाई | Such a part of a teacher who has been teaching for 39 years of dedicat | Patrika News

39 साल तक समर्पण से शिक्षा देने वाले शिक्षक की ऐसी हुई बिदाई

locationसिवनीPublished: Aug 01, 2018 08:59:58 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

बड़ी संख्या में पूर्व विद्यार्थी, ग्रामीण रहे उपस्थित

seoni

39 साल तक समर्पण से शिक्षा देने वाले शिक्षक की ऐसी हुई बिदाई

सिवनी. समर्पण भाव से उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में अपनी पहचान कायम करने वाले शासकीय बालक शाला में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक जगदीश प्रसाद साहू 39 वर्षीय सेवा देकर मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने ग्राम में ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाल शिक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया।
धूमा बालक शाला में बिदाई समारोह के रूप में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने अनुभव सुनाए। इस मौके पर शुभांगी सप्रे, केके चौकसे, अनुपम शिवहरे, आरके डेहरिया, एसके उपाध्याय, जीएस राय, एनवी अहिरवार, यूएस गौतम, एस इनवाती, टीआर गोल्हानी, जेपी यादव, जीपी धुर्वे, बिपुल चौकसे सहित नागरिक उपस्थित रहे। यह पहला मौका था जब स्थानीय स्तर पर किसी शिक्षक को सम्मान देने गाजेबाजे के साथ घर तक प्रस्थान किया गया।
अध्यापकों ने सरकार के प्रति जताई नाराजगी
शिक्षा विभाग में सिविलियन की आस को लेकर मध्यप्रदेश में पिछले दो दशक से अल्प वेतन पर शिक्षा का अलख जगा रहे शिक्षाकर्मियों ने शासन के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की है।
अध्यापक सह संविदा शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्रवण डहरवाल ने बताया कि अध्यापक प्रदेश सरकार का पत्र देखकर नाखुश हैं। प्रदेश के अध्यापक शिक्षा विभाग में संविलियन और समान कार्य समान वेतनमान की मांग कर रहे है किंतु सरकार द्वारा हर बार आश्वासन देकर टाल दिया गया है। जारी हुए राजपत्र में अध्यापको को शिक्षा विभाग में संविलियन तो नही मिला अपितु राज्य स्कूल शिक्षा सेवा नामक नया विभाग जरूर मिल गया है।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं अध्यापक संवर्ग के समस्त पदाधिकारी संजय तिवारी, अविनाश तिवारी, मनीष मिश्रा, मुकेश ठाकुर, मनीराम बैस, राजकुमार बघेल, तान सिंह पटेल, प्रेम रतन सनोडिया, इंद्रकुमार सनोडिया, श्रीराम पटेल, प्रीति बक्शी आदि पदाधिकारियों द्वारा निराशा व्यक्त करते हुए शासन पर अध्यापकों के साथ धोखा देने का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो