सिवनी

हादसों में बीता रविवार, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

जिला अस्पताल के दो लैब टेक्निशियनों की मौत, स्वास्थ्य महकमें में पसरा मातम

सिवनीNov 20, 2017 / 12:02 pm

santosh dubey

सिवनी. जिले में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। जिला अस्पताल में पदस्थ दो लैब टेक्निशियन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत और विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना से घायलों से जहां मेल मेडिकल वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल रहा वहीं एक ही दिन में दो स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी गहरे सदमे में नजर आए।
जिला अस्पताल की पैथालॉजी में पदस्थ दो लैब टेक्नीशियन एसएन गुप्ता (55) और अरुण कुमार दुबे पिता गनाराम दुबे (52) एक बाइक में सवार होकर अपने अन्य अस्पताल के साथियों के साथ बंडोल से ग्राम बजरवाड़ा एक त्रियोदशी संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। दोपहर लगभग दो बजे जब वे एनएच-7 मार्ग स्थित श्रीवनी फिल्टर प्लांट के पास से ग्राम बजरवाड़ा के लिए मुड़े तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में एनएन गुप्ता का मौके स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीररूप से घायल एके दुबे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
त्रियोदशी से लौटते समय भिड़ी बाईकें
सड़क दुर्घटना में लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को दोपहर लगभग दो बजे जमुनिया भाटीवाड़ा से त्रियोदशी संस्कार से अपने गांव ऐरपा लौट रहे बाइक चालक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक चालक से जोरदार भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में प्रभुदयाल पिता हरकू सनोडिया (60) व दीनदयाल पिता सीताराम सनोडिया (60) जख्मी हुए। कातलबोड़ी चौक में दूसरे बाइक सवार बनवारी पिता बसौड़ी (22) निवासी घुटिया चौरई व राम सिंह पिता झनकलाल(55) निवासी माचागोरा जो ग्राम घुटिया चौरई से लखनवाड़ा लड़की देखने जा रहे थे। वे भी जख्मी हुए हैं।
वहीं तीसरी एक अन्य दुर्घटना में विनोद पिता हुकुमचंद जावरे (35) निवासी कोहका थाना लखनवाड़ा जो मोटर साइकिल से सेंटिंग खाली कराकर ग्राम फुलारा से कोहका लौट रहे थे। घायल विनोद ने बताया कि दोपहर दो बजे तेज रफ्तार से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे एक बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएन 7596 में सवार पति-पत्नी और एक बच्चे को साथ लेकर जा रहे बाइक चालक ने टक्कर मार फरार हो गए।
कार की टक्कर से एक जख्मी
नगर के बस स्टैण्ड लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े धीरेन्द्र धीरू ठाकुर पिता शिव कुमार ठाकुर (37) निवासी भैरोगंज को तेज रफ्तार से एक चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार फरार हो गया। सिर मुंह में चोट आने पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
किंदरई. थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम फुलेरा निवासी दुर्गेश पिता गदलू उईके (23) जो अपनी नई बाइक से रविवार की सुबह 5.30 बजे घंसौर से गांव फुलेरा लौट रहा था तभी मंडला मार्ग स्थित ग्राम मानेगांव व खुर्सीटोला पुलिया के बीच तेज रफ्तार से जा रहे चार पहिया अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। सूचना पर किंदरई थाना से एएसआई हरिसिंह ठाकुर व प्रधान आरक्षक बलवंत सिंह उइके घटना स्थल पर पहुंचे जहां युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.