scriptअध्यापक संगठन पड़े चक्कर में, मुख्यमंत्री को एक दे रहा धन्यवाद, एक उतरा विरोध में | Teacher organization, in the rotation, thanking the Chief Minister, in | Patrika News

अध्यापक संगठन पड़े चक्कर में, मुख्यमंत्री को एक दे रहा धन्यवाद, एक उतरा विरोध में

locationसिवनीPublished: Aug 08, 2018 12:46:58 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

एक अध्यापक संगठन खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापन दे रहा है, जबकि दूसरा अध्यापक संघ काले कपड़ों में विरोध व्यक्त करता नजर आया।

seoni

अध्यापक संगठन पड़े चक्कर में, एक दे रहा धन्यवाद, एक उतरा विरोध में

सिवनी. लंबे अर्से से शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग कर रहे अध्यापकों के लिए मांग पूरी करते हुए कैडर के आधार पर लाभांवित किए जाने का निर्धारण किए जाने के बाद अध्यापक संगठनों में ही मतभेद शुरु हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिवनी आने पर एक अध्यापक संगठन खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापन दे रहा है, जबकि दूसरा अध्यापक संघ काले कपड़ों में विरोध व्यक्त करता नजर आया।
राज्य अध्यापक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर काले कपड़ों में प्रदर्शन करने मंगलवार की शाम एकत्रित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी है। राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष विपनेश जैन ने मांग का उल्लेख करते कहा कि वर्षों से समान कार्य समान वेतन की मांग हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा कर मांग माने जाने को कहा था, लेकिन अब राजपत्र में कैडर के आधार पर लाभांवित किए जाने की बात कही जा रही है। अध्यापक इससे पूर्ण रुप से लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे, इसलिए संगठन द्वारा कैडर नहीं चाहिए की मांग उठाई जा रही है। इसी उद्देश्य से सभी अध्यापक काले कपड़ों में मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचकर अपनी मांग का ज्ञापन सौंपने पहुंचे। अध्यापकों ने शीघ्र व सार्थक समाधान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष अध्यापक मौजूद रहे।
धन्यवाद देकर, जताई उम्मीद –
आजाद अध्यापक संघ ने जन आशीर्वाद यात्रा में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लखनादौन पहुंचने पर शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए राज्यपाल की राज आज्ञा जारी करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से अपेक्षा व्यक्त की है कि इसी प्रकार की संवेदनशीलता दिखाते हुए अध्यापकों के आदेश में जो कमियां रह गई हैं, उसे भी वे जल्द से जल्द पूरा कर देंगे। आदेश जल्द ही जारी करवाने की मांग कर कहा है कि इस नए शिक्षा सेवा में अध्यापकों का कोई अहित न हो पाए इसका आप ध्यान रखेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कपिल बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री से सतत संवाद के द्वारा अध्यापकों की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करवाने के लिए संगठन प्रयासरत है और सभी अध्यापक इसी आशा के साथ मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र परिवारी, किरण श्रीवास्तव, शैलू दीक्षित, अरविंद, बबलू सेन, राजकुमार डेहरिया, अरविंद धुर्वे, गणपत भलावी, निर्मल भगत, गजेंद्र पांडे, आशीष बघेल, नन्हेलाल डेहरिया, नीलेश जैन, शफीक खान, सपना साहू, नीलम तिवारी, शबाना खान सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
संविलियन आदेश की मांग –
जन आशीर्वाद यात्रा में मंगलवार को सिवनी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार डहरवाल, सचिव संजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा आदि की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यापकों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा गया कि अति शीघ्र अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी किए जाए एवं अध्यापक संवर्ग की समस्याओं पर विचार करते हुए उनका निराकरण किया जाए। ज्ञापन देते समय अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तान सिंह पटेल, राजकुमार बघेल, पंतलाल मुरपा, मोहम्मद सलीम खान, राकेश जायसवाल, मनराम वैश्य, गोविंद उइके, मनीष तिवारी, अविनाश शर्मा, राजेश ठाकुर, राम पटले, अनिल राजपूत, प्रेम गगन सनोडिया, इंद्रकुमार सनोडिया, ज्ञान लाल साहू, नीरज सिहोरे, रघुवीर डेहरिया, भूपेंद्र पटले, भारती पटवा, अदिति जरगे, अनीता राम, वर्षा जौहरी, गायत्री तिवारी, ज्योति तिर्की आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो