scriptअतिथियों से स्वच्छता किट पाकर शिक्षक हो रहे प्रोत्साहित | Teachers are encouraged by getting hygiene kit from guests | Patrika News

अतिथियों से स्वच्छता किट पाकर शिक्षक हो रहे प्रोत्साहित

locationसिवनीPublished: Oct 06, 2019 12:48:49 pm

Submitted by:

santosh dubey

मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल सार्थक करने वाले शिक्षकों को किया जा रहा है सम्मानित

अतिथियों से स्वच्छता किट पाकर शिक्षक हो रहे प्रोत्साहित

अतिथियों से स्वच्छता किट पाकर शिक्षक हो रहे प्रोत्साहित

सिवनी. संभागायुक्त राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण सिवनी जिले में मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल सार्थक रूप ले रही है। इस पहल में शिक्षकों के शत-प्रतिशत सहयोग के लिए प्रशासन द्वारा पहल पर अपनी शाला की साफ -सफाई की जिम्मेदारी स्वयं लेने वाले स्कूलों के शिक्षकों को स्थानीय प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रोत्साहन स्वरूप स्वच्छता बनाए रखने में सहायक सामग्री गम बूट, बाल्टी ग्लोब, झाड़ू आदि प्रदान की जा रही है। इस पहल में विकासखंड घंसौर के ऐसे विद्यालय को प्रशासन के निर्देशानुसार सम्मानित किया जा रहा है। जिससे शाला प्रबंधन अतिप्रोत्साहित है। जिसमें माध्यमिक शाला गोटखेड़ा के प्रधान पाठक डीएस नागेश को दो अक्टूबर को शिक्षकों बच्चों व गणमान्य नागरिकों उपस्थिति में जनपद पंचायत सीइओ उषा करण गुप्ता एवं बीआरसीसी मनीष मिश्रा द्वारा स्वच्छता किट प्रदान की गई। जिससे शाला प्रबंधन के सभी शिक्षक एवं अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा खुशी जाहिर की गई तथा संस्था प्रधान द्वारा बताया गया कि स्वच्छता की दिशा में यह कार्य हमारी बेहतरी के लिए किया जा रहा है। हम सभी शिक्षक बच्चे मिलकर शाला प्रांगण, मैदान शौचालय कक्षा की सफाई स्वयं करते हैं। इससे स्वच्छ वातावरण में अध्यापन कार्य पूरे मनोयोग से किया जा रहा है।
इसी तरह तीन अक्टूबर को माध्यमिक शाला निधानी एवं प्राथमिक शाला नीधानी के प्रधान पाठक अरुण कुशवाहा, झारिया को बीआरसीसी मनीष मिश्रा द्वारा स्कूल पहुंचकर स्वच्छता के लिए किट प्रदान की गई। शुक्रवार को जनपद सीइओ बीआरसीसी द्वारा माध्यमिक शाला पटरी एवं प्राथमिक शाला पटरी में संस्था प्रधान एच सी नेमा, बाकले, राजेंद्र दुबे, शिक्षकों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त राजेश बहुगुणा की पहल मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी से प्रेरित होकर समस्त शिक्षकों ने स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार किया ओर बिना संकोच के बढ़-चढ़ भाग लेना प्रारंभ कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो