सिवनी

जंगल से हो रही थी सागौन सिल्लियों की तस्करी

बाइक सहित सागौन जब्त

सिवनीMar 11, 2020 / 03:16 pm

Rajendra Sharma

Teak was being smuggled from the forest

सिवनी (धारनाकलां)/ वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के टकटुआ जंगल से सागौन पेड़ की अवैध कटाई कर चिडिय़ों की तस्करी की जा रही थी शनिवार की रात मुखबिर से मिली सूचना पर वन विकास निगम के अमले ने बाइक वाहनों सहित सागौन की चार सिलिया जब्त की है वन अमले के पहुंचने की भनक लगते ही अज्ञात तस्कर मौके पर तीन बाइक वाहन छोडकऱ फरार हो गए मौके से सागौन की चार सिल्लिया भी जब्त की गई है एक बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है जबकि अन्य दो बाइक वाहन क्रमांक एमपी 50 एसए 5197 व एमपी 28 एमएफ 1318 जब्त किए गए हैं।
दरअसल वन अमले को तत्व क्षेत्र के नालों से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की सूचना मिली थी कार्रवाई करने जब वन अमला जंगल पहुंचा तो वहां सागौन की सिलिया बाइक में लेकर जा रहे आरोपी वाहन सागौन को छोडकऱ फरार हो गए। जब सागौन कितना घन मीटर है और किन के खिलाफ वन विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, वनअमले ने जब्त वाहन को डिपो में खड़ा करवा दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.