scriptराष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर हो रहे हादसे ने उड़ाई पुलिस की नींद | The accident on the National Highway-7 made the police sleep | Patrika News

राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर हो रहे हादसे ने उड़ाई पुलिस की नींद

locationसिवनीPublished: Sep 19, 2019 11:43:07 am

Submitted by:

mantosh singh

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने टीम के साथ किया निरीक्षण

Bikaner news : Three youths died in different accidents

बीकानेर : अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत

सिवनी/छपारा. राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर लगातार हो रहे हादसे ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। लगातार जांच के बाद भी हादसे नहीं रूक रहे हैं। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के बाद अब पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक भी एनएच का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन हर माह केवल जांच व निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई नजर नहीं आती। नतीजा हादसे रूकने के नाम नहीं ले रहे हैं। लंबे समय से एनएच-७ मार्ग के निर्माण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। विगत माह तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी लखनादौन और तकनीकी विभाग के अधिकारियों की जांच में यह मामला सामने आया था। इसके बाद इस दिशा में आगे क्या कार्रवाई हुई। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने मंगलवार को देर शाम तक बंडोल से धूमा तक एनएच का निरीक्षण किया। उन्होंने बंजारी घाटी का भी जायजा लिया। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है। यहां सड़क निर्माण को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद निर्माणदायी कंपनी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने सड़क पर जहां साइन बोर्ड की आवश्यकता है, वहां पर तत्काल लगाए जाने के निर्देश दिए। छपारा बायपास के पास लगा हाई मास्क लाइट लंबे समय से बंद है। पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। कहा कि यदि अब हादसा हुआ तो संबंधित निर्माणदायी कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। गौरतलब है कि छपारा से गणेशगंज तक नौ किलोमीटर मार्ग 63 करोड रुपए की लागत से बना है। घोघरी ग्राम के आगे की मार्ग को दुर्घटना वाले स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है। वहां पर अब तक दर्जनभर से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, सिवनी एसडीओपी संजीव पाठक, लखनादौन एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, बंडोल थाना प्रभारी, छपारा थाना प्रभारी, लखनादौन थाना प्रभारी, धूमा थाना प्रभारी, यातायात थाना प्रभारी के अलावा एनएचएआई व एनएच-७ पर संबंधित क्षेत्र में फोरलेन का कार्य कर रही
कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो