scriptनगर परिषद बरघाट के सफाइकर्मी की मांगे पूरी, धरना-प्रदर्शन समाप्त | The demands of the cleaning workers of the city council Barghat were f | Patrika News
सिवनी

नगर परिषद बरघाट के सफाइकर्मी की मांगे पूरी, धरना-प्रदर्शन समाप्त

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर परिषद सीएमओ से बातचीत के बाद मांगे हुई पूरी

सिवनीOct 22, 2021 / 09:57 am

akhilesh thakur

नगर परिषद बरघाट के सफाइकर्मी की मांगे पूरी, धरना-प्रदर्शन समाप्त

नगर परिषद बरघाट के सफाइकर्मी की मांगे पूरी, धरना-प्रदर्शन समाप्त

बरघाट. नगर परिषद बरघाट के निकाले गए सफाइकर्मी को वापस लेने और 8 माह का वेतन दिए जाने की मांग मान लिए जाने के बाद दो अक्टूबर से चल रहा धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया। निकाले गए सफाइकर्मियों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।
नगर परिषद अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी की आम आदमी पार्टी एवं सफाइकर्मियों के बीच हुई बातचीत के बाद मांगों को स्वीकार कर लिया गया है। 24 सफाइकर्मियों को प्रस्ताव के साथ काम पर लिया गया है। इपीएफ की काटी गई राशि लगभग 20 से 25 दिनों में सभी कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। सफाई कर्मचारियों के लंबित वेतन में अक्टूबर माह में ही 2 माह का वेतन एवं बकाया वेतन तीन माह के भीतर एंव कर्मचारियों के नियमित एंव विनिमितकरण के लिए शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश अनुरूप किया जाएगा। आम आदमी पार्टी को इसका लिखित आश्वासन दिया गया है। सफाइकर्मियों को वापस लिए जाने से अन्य सभी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
आम आदमी पार्टी सिवनी नगर अध्यक्ष गोंविद श्रीवास, संगठन मंत्री एडवोकेट याह्या आरीफ कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सनोडिया, पूर्व लोकसभा प्रभारी एडवोकेट जयदीप सिंह बैस, राजेश सोनी, महिला शक्ति मीना जयसवाल व बरघाट कार्यकारिणी से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट मनीष शुक्ला, जिला व्यापारी प्रकोष्ठ सुनील अग्रवाल, सफाई कर्मचाारी संघ के अध्यक्ष मनीष, उपाध्यक्ष योगेश कारोसिया, सचिव पवन बैन, दीपक अहिरवार, राजेंद्र मतैल, सुमित मेहतो, राकेश मेहतो आदि रहे।
गांधी जी की प्रतीमा पर किया माल्यार्पण
इसके पूर्व सभी की उपस्ििथति में वाल्मीकि जयंती मनाई गई। गांधी चौक पर पहुंचकर गांधी जी की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया। बस स्टैंड पर भगवान बुद्ध एवं अम्बेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभामंच बरघाट पर आम आदमी पार्टी के बरघाट नगर अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आंदोलन समाप्त किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो