scriptगाइडों ने प्रशिक्षण में जाना कैसे पर्यटकों को कराना है सफारी | The guides have learned how to conduct safari to tourists | Patrika News

गाइडों ने प्रशिक्षण में जाना कैसे पर्यटकों को कराना है सफारी

locationसिवनीPublished: Sep 16, 2019 11:37:43 am

Submitted by:

mantosh singh

दो सत्र में चले प्रशिक्षण शिविर का समापन्न

गाइडों ने प्रशिक्षण में जाना कैसे पर्यटकों को कराना है सफारी

गाइडों ने प्रशिक्षण में जाना कैसे पर्यटकों को कराना है सफारी

सिवनी. पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के कर्माझिरी परिक्षेत्र में गाईड प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में चला। प्रथम सत्र पांच से नौ सितंबर एवं द्वितीय सत्र 10 से 13 सितंबर तक आयोजित किया गया।
द्वितीय सत्र गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 13 को हुआ। नेचर वॉक के संचालक अनुज खरे एवं उनके सहयोगी तथा पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा टुरिया गेट, कर्माझिरी गेट, जमतरा गेट, तेलिया बफर, रूखड़ बफर एवं सकाटा बफर के कुल 106 रजिस्टर्ड गाईडों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत एक परीक्षा का आयोजन किया गया। वर्ष 2018-19 में किए गए प्रदर्शन एवं आयोजित की गई परीक्षा के आधार पर सुभाष भॅवरे, अनिल राऊत, सुरेश वाहे, रामप्रसाद इनवाती, विनोद निवारे, प्रदीप हिंगे, कैलाश माजे, अजय मर्सकोले, निशा भलावी, सुदामा भंवरे ने प्रथम १० स्थान प्राप्त किए। इन सभी 10 गाईडों को मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक सिवनी वृत्त आरएस कोरी, क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार द्वारा पुरूस्कृत किया गया। परीक्षा में अंतिम पांच गाईडों के नाम भी बताए गए ताकि वे अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं। गाईडों के प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर सहायक वन संरक्षक बीपी तिवारी, परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी राजूसिंह राजपूत तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गाईड उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो