scriptभारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की महती भूमिका | The important role of youth in making India a world leader | Patrika News

भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की महती भूमिका

locationसिवनीPublished: Jan 20, 2019 05:14:34 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

एबीवीपी ने धनौरा में किया आयोजन, विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

seoni

भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की महती भूमिका

सिवनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनौरा ब्लॉक इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच रखी गई। जिसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पहला पुरस्कार निजी विद्यालय के छात्र पुलकित चौहान, द्वितीय पुरस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजपानी धनौरा की छात्रा आस्था जैन, तृतीय पुरस्कार निजी स्कूल के छात्र माही गुमास्ता रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित सिंह ठाकुर द्वारा कहा गया आज का छात्र कल का नागरिक है और विद्यार्थी परिषद छात्रों को राष्ट्रप्रेम सिखाती है।
दूसरे वक्ता के रूप में उपस्थित जिला एसएफडी प्रमुख मयूर सोनी ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के कार्यों की विवेचना करते हुए अवगत कराया। अतिथी के रूप में जनपद सदस्य प्रदीप जैन, मालती बरकड़े सरपंच, सचिव केके साहू एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एवं सभी विद्यालयों एवं संस्थाओ के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अश्विन जैन, नगर एसएफडी प्रमुख अक्षय जैन, नगर मंत्री संकेत जैन, नगर उपाध्यक्ष अमित सोनी, अफज़ल खान, नगर सह मंत्री आदर्श जैन, मयंक सेन, शिवम कुमरे, ऋषि जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो