scriptउपजेल का हुआ निरीक्षण, मजिस्ट्रेट ने बंदियों से ली जानकारी | The inspection of the sub-jail, the magistrate took information from p | Patrika News
सिवनी

उपजेल का हुआ निरीक्षण, मजिस्ट्रेट ने बंदियों से ली जानकारी

भोजन व कक्ष को देखा, गुणवत्ता अच्छी पाई

सिवनीJan 20, 2019 / 04:43 pm

sunil vanderwar

sent-to-jail-for-tampering-with-marriages

बाइक पर लिफ्ट दे विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करना चालक को पड़ा भारी, न्यायालय ने दो साल की सजा के साथ दो हजार रूपए का भी किया जुर्माना

सिवनी. जेल में उपलब्ध व्यवस्थाओं और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, समस्याओं की जानकारी लेने शनिवार को लखनादौन मजिस्ट्रेट उपजेल पहुंचे। इस दौरान उपजेल अधीक्षक अभय वर्मा व स्टॉफ की मौजूदगी रही।
उपजेल अधीक्षक ने बताया कि जेएमएफसी अरविंद सिंह तेकाम एवं ज्योति सिंह तेकाम के द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बंदियों से समस्याएं पूछी गईं। कोर्ट में चल रहे बंदियों के प्रकरण व उनके अधिवक्ता के विषय में पूछा व शासन द्वारा मिलने वाली विधिक सहायता की जानकारी दी गई।
जेल परिसर का निरीक्षण करते हुए जेएमएफसी द्वारा वीडियो कांफे्रंसिंग रूम का निरीक्षण कर जानकारी ली गई। इसके उपरांत बंदियों को मिलने वाले भोजन व कक्ष को देखा, गुणवत्ता अच्छी पाई गई। जेल परिसर के अस्पताल पहुंचकर उपलब्ध दवाई की जानकारी ली। आवश्यक दवाएं उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। उपजेल अधीक्षक अभय वर्मा ने बताया कि जेल परिसर की स्वच्छता व व्यवस्थाओं पर जेएमएफसी द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर जेल स्टॉफ के मुख्य प्रहरी राजरूपसिंह, मुख्य प्रहरी, घनश्याम भाजीपाले, प्रहरी बालकुमार, मिहीलाल पटेल, रामकुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Home / Seoni / उपजेल का हुआ निरीक्षण, मजिस्ट्रेट ने बंदियों से ली जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो