scriptकोरोना संक्रमण दर में आई कमी पर राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की | The Minister of State appreciated the district administration on the d | Patrika News

कोरोना संक्रमण दर में आई कमी पर राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की

locationसिवनीPublished: May 16, 2021 10:36:40 am

Submitted by:

akhilesh thakur

ग्राम पंचायत स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण दर में आई कमी पर राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की

कोरोना संक्रमण दर में आई कमी पर राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की

सिवनी. जिले में ग्राम पंचायतस्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मैदानी स्वास्थ्य अमले का समुचित प्रबंधन करते हुए प्रत्येक कर्मचारी का शतप्रतिशत उपयोग किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा मिले ‘यह निर्देश जिले के कोरोना प्रभारी एवं प्रदेश शासन के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने शनिवार को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से आयोजित कोरोना संक्रमण रोकथाम की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य समिति को क्रियान्वयन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी चिकित्सकीय संसाधन, दवाइयों आदि की उपलब्धता रहें। राज्यमंत्री कावरे ने मैदानी स्तर पर चिकित्सकीय स्टॉफ की उपलब्धता के लिए जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वस्थ केंद्रों में अटैच स्टॉफ को मूल पदस्थापना स्थल के लिए तत्काल मुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए। कहा कि ग्रामवासियों तक स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समयानुसार संचालित किए जाए। इनमें ग्रामवासियों को सतत रूप से जरूरी चिकित्सकीय सुविधा एवं दवाइयां निरन्तर उपलब्ध हो। इसी तरह ग्राम स्तर की स्वास्थ्य समिति द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाए।
राज्यमंत्री ने कोरोना कफ्र्यू एवं किल कोरोना अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के फल स्वरूप जिले कोरोना संक्रमण दर में आई कमी के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि संक्रमण की इस दूसरी लहर में जिले से ग्रामस्तर तक माइक्रो प्रबंधन किया जाना निश्चित रूप से प्रशंसनीय हैं। आगे भी सभी इसी तरह कार्य करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रबंधन को लेकर योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो