scriptडूब क्षेत्र के शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र | The teachers of the drowned area received a citation for excellent ser | Patrika News

डूब क्षेत्र के शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र

locationसिवनीPublished: Sep 06, 2019 12:29:10 pm

Submitted by:

santosh dubey

शाला परिसर की स्वच्छता, शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण था कार्य

डूब क्षेत्र के शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र

डूब क्षेत्र के शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र

किंदरई/सिवनी. जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी विकासखण्ड घंसौर के जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के अधीन माध्यमिक शाला झिंझरई के शिक्षक प्रमोद चौधरी और बालक माध्यमिक शाला ब्यौहारी के शिक्षक रामकिशोर पटेल को शाला परिसर की स्वच्छता ओर शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य को देखते हुए उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समंवयक, सहायक आयुक्त सिवनी, वीआरसी मनीष मिश्रा की सतत मॉनिटरिंग के चलते गुरुवार को शिक्षक दिवस पर उक्त शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आगे भी अच्छा कार्य कर प्रगति की पौधभावी राष्ट्रनिर्माताओं को अच्छी शिक्षा दें।
इस मौके पर केदारपुर मंडल अध्यक्ष कांग्रेस कपिल पटेल, पदम सिंह, सीताराम पटेल, दारासिंह पटेल, राम लाल पटेल, सतीश, सुशील, नर्मदा, नानू, नरसिंह, जुगलेश, खेमलाल, जानकी, विनोद चौधरी, प्रसाद, खूबचंद, उमेश, बलराम, मुन्ना मामा, मिश्री पटेल, अजित, डेलन सिंह, चिरौंजी लाल, रज्जु आदि मौजूद थे। विकासखण्ड घंसौर के जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के अधीन माध्यमिक शाला झिंझरई के शिक्षक प्रमोद चौधरी और बालक माध्यमिक शाला ब्यौहारी के शिक्षक रामकिशोर पटेल को शाला परिसर की स्वच्छता ओर शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य को देखते हुए उत्कृष्ट सेवा का प्रशस्ति-पत्र दिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो