scriptपत्नी ने कहा, मैं तुम्हारी मां की नौकरानी नहीं | The wife said, I am not your mother's maid | Patrika News

पत्नी ने कहा, मैं तुम्हारी मां की नौकरानी नहीं

locationसिवनीPublished: May 25, 2019 12:15:14 pm

Submitted by:

mahendra baghel

परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचा मामला

wife said, I am not your mother's

पत्नी ने कहा, मैं तुम्हारी मां की नौकरानी नहीं

सिवनी. कोतवाली थाना परिसर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पांच प्रकरण रखे गए। परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई सविता कुबरे के निर्देशन में एएसएआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि पांच प्रकरणों में चार में समझौता एवं एक न्यायालय की शरण में चला गया। पहले प्रकरण में आवेदक और अनावेदिका सिवनी के रहने वाले है। शादी २०१७ में हुई। दोनो पति पत्नी सरविस करते है। एक बच्ची है। जिसके देखरेख दोनो नहीं कर पा रहे थे। पत्नी मायके में आकर रहने लगी। नानी देखभाल करती थी। दोनों पति-पत्नी को छोटी-छोटी सी बातों को लेकर विवाद हो जाता था। पत्नी का कहना था कि में सास-ससुर को एडजेस्ट नहीं कर पा रही हूं। पत्नी अलग रहना चाहती है। पति तैयार हुआ। इस बात को लेकर दोनों में समझौता हुआ। दूसरे प्रकरण में आवेदक केवलारी एवं अनावेदिका भोपाल की रहने वाली है। शादी २०१४ में हुई। पति का कहना था कि पत्नी शादी के बाद कुछ दिन तक अच्छी रहीं फिर छोटी-छोटी सी बातों को लेकर घरेलू मामलों को लेकर अनबन करने लगी। पत्नी ने सांस से अपशब्दों में बात की हो पति को अच्दी नहीं लगी। पति ने पत्नी को समझाया की तुमकों मां से ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। पत्नी का कहना था कि में तुम्हारी मां की नौकरानी नहीं हूं और कहकर मायके चली गई। एक वर्ष से मायके में थी। दोनों को समझाया गया। दोनों ने एक साथ रहने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई में काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, महिला आरक्षक मीना उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो