scriptछोटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट | Patrika News
सिवनी

छोटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

– बरघाट पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार

सिवनीAug 06, 2024 / 07:38 pm

akhilesh thakur

परिजनों

परिजनों

सिवनी. बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम केसलई में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर मंगलवार को शुरू हुए विवाद में छोटे ने बड़े पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। आरोपी छोटे भाई के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओ में प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम केसलई निवासी अमान सिंह काकोडिय़ा (३०) का छोटे भाई कमान सिंह काकोडिय़ा (२६) से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात पर दोनों मंगलवार को आमने-सामने हो गए। बातचीत के बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हुई। इसबीच छोटे ने कुल्हाड़ी से बड़े के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी तड़पकर मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओ में प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने की है।
दो साल पूर्व मृतक पिता की हत्या के आरोप में गया था जेल
बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व मृतक अमान सिंह काकोडिय़ा अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल गया था। एक माह पूर्व वह जेल से छूट कर आया था। बताया जा रहा है कि उस समय भी विवाद की वजह जमीन बताई जा रही थी। इसकी पुष्टि बरघाट पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार बड़े भाई की हत्या के आरोपी कमान सिंह के परिवार में पत्नी व बच्चे हैं, जबकि मृतक की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है।

Hindi News/ Seoni / छोटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो