बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व मृतक अमान सिंह काकोडिय़ा अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल गया था। एक माह पूर्व वह जेल से छूट कर आया था। बताया जा रहा है कि उस समय भी विवाद की वजह जमीन बताई जा रही थी। इसकी पुष्टि बरघाट पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार बड़े भाई की हत्या के आरोपी कमान सिंह के परिवार में पत्नी व बच्चे हैं, जबकि मृतक की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है।