scriptEducation: स्कूलों में 10 दिन होगी बैगलेस डे पढ़ाई, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत | There will be bagless study days in e-schools for 10 days, students will get relief | Patrika News
सिवनी

Education: स्कूलों में 10 दिन होगी बैगलेस डे पढ़ाई, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

सिवनीOct 01, 2024 / 04:04 pm

ashish mishra

सिवनी. शासन ने विद्यार्थियों के बस्ते के बोझ को कम करने के लिए एक नई पहल की है। अब दस दिन बैगलेस डे की पढ़ाई स्कूलों में होगी। स्कूलों में विद्यार्थी बस्ते के बढ़ते बोझ की वजह से परेशान रहते हैं। अब थोड़ी राहत देने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में नई पहल शुरु की जा रही है। जिसमें 10 दिनों तक बैगलेस डे मनाया जाएगा। दस दिन तक कक्षा 6वीं से 8वीं के सभी विद्यार्थियों को बैग लेकर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बैगलेस डे के संबंध में सभी संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि बैगलेस डे के दौरान विद्यार्थी स्थानीय स्किल एक्सपर्ट के साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं। साल भर बैगलेस डे को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसमें कला, खेल सहित विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी। छात्रों को कक्षा के बाहर के गतिविधियों से समय-समय पर परिचित कराया जाएगा। इसमें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों का दौरा, स्थानीय आर्टिस्ट और शिल्पकारों के साथ बातचीत और स्थानीय स्किल के मुताबिक उनके गांव, तहसील, जिले या राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा शामिल है।
वोकेशनल कोर्स की होगी पढ़ाई
सालभर में दस दिन विद्यार्थियों को वोकेशनल क्राफ्ट इलेक्ट्रिक वर्क, मेटल वर्क, गार्डनिंग आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके पीछे मकसद यह है कि स्कूलों में लर्निंग को अधिक आनंदपूर्ण व्यावहारिक और तनावमुक्त बनाया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न तरह की स्किल सीख सकेंगे और उनकी किसी भी विषय को लेकर प्रायोगिक समझ को बढ़ावा मिलेगा।
डे मनाने का उद्देश्य
विद्यार्थियों को वर्ष में 10 दिन बिना स्कूल बैग के स्कूल आना होगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को आनंददायक, प्रयोगात्मक और तनावमुक्त बनाना है।बैगलेस डे के दौरान विद्यार्थियों को स्थानीय वोकेशनल एक्सपट्र्स जैसे बढ़ई, माली, कुम्हार आदि के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावहारिक कौशल सीखने और उनकी महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
एनसीईआरटी की 2020 में पेश नई शिक्षा नीति में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। बैगलेस डे की यह पहल विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक और जीवन कौशल सीखने का अवसर प्रदान करेगी। यह कदम विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक जीवन की तैयारी में भी मदद करेगा।
इनका कहना है…
बैगलेस डे को लेकर निर्देश हैं। इसको क्रियान्वित कराया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा।
महेश बघेल, डीपीसी, सिवनी

Hindi News / Seoni / Education: स्कूलों में 10 दिन होगी बैगलेस डे पढ़ाई, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो