scriptदीपावली से इन कलाकारों के घर भी आएगी खुशहाली | These artists will also be happy with Deepawali | Patrika News

दीपावली से इन कलाकारों के घर भी आएगी खुशहाली

locationसिवनीPublished: Oct 12, 2019 12:05:57 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

मिट्टी को दिये का आकार देने में जुटे कलाकार

दीपावली से इन कलाकारों के घर भी आएगी खुशहाली

दीपावली से इन कलाकारों के घर भी आएगी खुशहाली

सिवनी. मिट्टी से बर्तन, दिये, गमले जैसी सामग्री बनाकर अपने पारम्परिक कार्य को कर रहे कुम्भकार दीपावली के नजदीक आते ही एक बार फिर अच्छी आय की उम्मीद से काम में जुट गए हैं। खैरापलारी क्षेत्र में निवासरत चक्रवर्ती परिवार के द्वारा पहले से अधिक समय देकर पहिये पर दिये का निर्माण किया जा रहा है।
चक्रवर्ती परिवार के सदस्यों द्वारा मिट्टी के दिये का निर्माण किया जा रहा है। बेगा चक्रवर्ती ने बताया कि मिट्टी के दिए कई वर्षों से बना रहे हैं। पहले मिट्टी सस्ती मिल जाया करती थी किंतु अब मिट्टी के लिए राशि खर्च करना पड़ रही है।
आधुनिकता की दौड़ में इनकी कला को भी उतनी कीमत नहीं मिल पा रही है। इसी बात से मायूसी बयान करते कुम्भकारों ने कहा कि जितनी राशि खर्च होती है उतना दाम हमें नहीं मिल पाता है। इस कारण हमारे समाज के बहुत से लोगों ने इस कार्य को बंद कर दिया है। साल के ज्यादातर महीनों में रोजी रोटी के लिए बाहर जाना पड़ता है। सरकारी मदद व अधिक आय न मिलने से परिवार के बच्चे भी इस कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो