सिवनी

महिला अध्यापकों का ये ऐलान सुन सब हैं हैरान…

अध्यापक अधिकार के लिए प्रदेश में निकली है रथ यात्रा

सिवनीJan 09, 2018 / 05:15 pm

sunil vanderwar

5600 शिक्षाकर्मी धरने पर, पढ़ाई और मध्याह्न भोजन ठप

सिवनी. अध्यापकों ने शासन की नीति का विरोध व अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश में अध्यापक अधिकार यात्रा निकाली है। इस यात्रा के माध्यम से अध्यापक अपने अधिकार की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। सोमवार को यात्रा के सिवनी पहुंचने पर जिले के अध्यापक व शिक्षक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने यात्रा रथ का स्वागत कर संगठन के आव्हान पर आगामी दिनों में सभी महिला-पुरुष अध्यापकों ने सामूहिक केश अर्पण (मुंडन) की बात कही है।
शिक्षक अधिकार यात्रा रथ भैरोगंज स्थित एमएलबी विद्यालय पहुंचा। इस मौके पर एकत्रित अध्यापकों ने मप्र शासन पर आरोप लगाते बताया कि प्रदेश में अध्यापकों के प्रति बरते जा रहे रवैये के खिलाफ अध्यापक अधिकार रथ यात्रा का आगाज 5 जनवरी को होशंगाबाद से हुआ है। बैतूल, छिन्दवाड़ा से होते हुए अधिकार रथ यात्रा सिवनी पहुंची है।
अध्यापक अधिकार यात्रा में नर्मदा पुरम संभाग से लीलाधर नागले, रवि सरनेकर, ऋषि कुमार वर्मा, डगरु ऊइके साथी अध्यापक अधिकार रथ का नेतृत्व कर रहे हैं। जिले में रथ का स्वागत शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश दुबे एवं अध्यापक संघ के अध्यक्ष विपऩेश जैन, परमानंद डहेरिया, एमआर फारुख खान, गजेंद्र बघेल, इश्तियाक अहमद बेग, शमसुन निशा खान, सुनील तिवारी, शकील अंसारी, सुनीता ओसवाल, सरोज राहंगडाले, रश्मि तिवारी सहित जिला कार्यकारिणी के अध्यापक उपस्थित रहे।
अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष विपनेश जैन व गजेन्द्र बघेल ने बताया कि अध्यापकों के अधिकार पूर्ति जिले भर के अध्यापक एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि संभवत: भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा कि महिला शिक्षिकाओं के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मुंडन कराया जाएगा, जो कि एक बहुत ही संवेदनशील हृदय विदारक घटना होगी।
जिला अध्यक्ष जैन ने बताया कि महिला अध्यापकों ने प्रदेश शासन से आग्रह कर कहा है कि शीघ्र अध्यापकों की मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि रथ यात्रा का समापन 13 जनवरी को भोपाल के अंबेडकर पार्क में होगा। इस मौके पर आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक सामूहिक केश अर्पण कर सरकार से शिक्षा विभाग में संविलियन, अनुकंपा नियुक्ति सहित विशेष मांगो का आग्रह करेंगे। अध्यापक अधिकार रथ सोमवार को रात्रि विश्राम कर मंगलवार की प्रात: 8 बजे बालाघाट के लिए रवाना होगा।
बीए प्रथम वर्ष की अद्र्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसके चिले ने बीए प्रथम के विद्यार्थियों को सूचित कर कहा है कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार १६ जनवरी से २२ जनवरी तक अद्र्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। समय सारिणी को महाविद्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार परीक्षा में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण यदि उनका परीक्षा परिणाम रुकता है, तो इसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सेमेस्टर प्रणाली में बदलाव कर पूर्व की भांति परीक्षा आयोजन किए जाने की तैयारी है।

Home / Seoni / महिला अध्यापकों का ये ऐलान सुन सब हैं हैरान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.