आज 100 हेल्थ वर्करों को लगाया जाएगा कोविड वैक्सीन का टीका
मीडिया से मुखातिब हुए सीएमएचओ बोले सारी तैयारी हो चुकी हैं पूरी

सिवनी. जिले के 7754 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम टीकाकरण के लिए चयिनत किया गया है। इसमें १०० लोगों को शनिवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीका लगाए जाएंगे। इनमें से किसकों पहले टीका लगाया जाना है। इसकी सूचना संबंधित को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। यह बात सीएमएचओ डॉ. केसी मेश्राम ने कही। वे शुक्रवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित पत्रकारवार्ता में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि देशभर में 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के जिलास्तरीय क्रियांवयन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। जिले को शासन से 9480 कोरोना वैक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं। जिले के जनरल नर्सिग सेंटर से हितग्राहियों को शनिवार से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रारंभ किया जाएगा। यह वैक्सीनेशन कार्य सप्ताह में चार दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा तथा प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। हितग्राहियों को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एसएमएस द्वारा टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। वैक्सीन का एक डोज देने के उपरांत २८ दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके उपरांत संक्रमण से बचाव हेतु शरीर में एंटीबॉडी बनना प्रारंभ होगा। बताया कि शासन से प्राप्त गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लोकेश चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सकारात्मक सहयोग देते हुए भ्रामक जानकारी या अपवाहों को रोकने में सहयोग देने की बात कही। कहा कि अभी केवल जिला मुख्यालय पर ही टीकारण किया जाएगा। जिन हेल्थ वर्करों को पहले टीका लगाया जाना है उनमें सफाइकर्मी, एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, 108 एम्बुलेंस चालक, प्रायवेट अस्पतालों के सफाइकर्मी और नर्स को शामिल किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Seoni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज