scriptतुषार, निशा ने गणित ओलंपियाड में किया टॉप | Tushar, Nisha top in Mathematics Olympiad | Patrika News

तुषार, निशा ने गणित ओलंपियाड में किया टॉप

locationसिवनीPublished: Aug 03, 2019 08:34:42 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

जिले से शामिल हुए 82 प्रतिभागी विद्यार्थी

education news in hindi, education, JEE Main, JEE Advanced, Olympiad, Chemistry, Physics, Mathematics

education news in hindi, education, JEE Main, JEE Advanced, Olympiad, Chemistry, Physics, Mathematics

सिवनी. मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक ििशक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा वर्ष २०१८-१९ में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर गणित ओलंपियाड में जिले के दो विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान पाया है। इस वर्ष जिले से कुल ८२ विद्यार्थियों ने भी परीक्षा में शामिल होकर सफलता अर्जित की है।
जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक जेके इड़पाचे ने बताया कि भोपाल में आयोजित मप्र गणित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के दो छात्रों को मप्र गणित प्रतिभा सम्मान प्राप्त हुआ है।
बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला धोबीसर्रा के छात्र तुषार को राज्य राज्य स्तरीय जूनियर गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता की प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गंगेरूआ की छात्रा निशा नांदने ने मप्र की प्रावीण्य सूची में बारहवां स्थान पाया है। सफल विद्यार्थियों को राज्य शिक्षा केन्द्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के संचालक दिनेश अवस्थी के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किए गए हैं। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक महेश बघेल उपस्थित रहे।
सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया कि ओलंपियाड परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है। प्रथम चरण में जिला एवं द्वितीय चरण में संभाग में जिले से ८२ प्रतिभागी छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कक्षा ७वीं एवं ८वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही शामिल होते हैं। प्रदेश स्तर पर हुई परीक्षा में जिले से सफल विद्यार्थियों को जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र व विद्यालय परिवार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो