scriptपंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में होंगे विविध धार्मिक आयोजन | Various religious events will be held in the five-day Sri Krishna birt | Patrika News
सिवनी

पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में होंगे विविध धार्मिक आयोजन

निकाली जाएगी शोभायात्रा

सिवनीAug 24, 2019 / 11:41 am

santosh dubey

पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में होंगे विविध धार्मिक आयोजन

पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में होंगे विविध धार्मिक आयोजन

जैतपुर/फुलारा. पंच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम ग्राम जैतपुरकला में शनिवार से शुरु होगा। इस कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन समिति के तत्वावधान द्वारा होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष ग्राम जैतपुर में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप में किया जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बैठकी बिठाली जाएगी। नृत्य, गीत, भजन मंडली का आयोजन किया जाता है। द्वितीय दिवस भजन मंडलों के द्वारा अनुपम प्रस्तुति भजन मंडल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आकर भगवान के समक्ष अपने भजनों की अनुपम प्रस्तुति प्रस्तुत करते हैं। समिति के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाता है। तृतीय दिवस भगवान के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं गोविंदा आला मटकी फोड़ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें छोटे से लेकर बड़े भक्तजन अपनी प्रस्तुति यहां पर दिखाते हैं। चतुर्थ दिवस भगवान का दोपहर में छठी पूजन सायंकाल में भजन संध्या का आयोजन किया जाता है एवं पंचम एवं अंतिम दिन भगवान का हवन पूजन महा आरती प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जाता है।
छठवां दिन भगवान की शोभायात्रा संपूर्ण ग्राम बड़े ही उत्साह के साथ निकाली जाती है और यह कार्यक्रम का समापन रहता है। समिति ने इस बार इस कार्यक्रम में भव्य मटकी फोड़ का आयोजन एवं आर्केस्ट्रा का आयोजन किया है जो कि संपूर्ण ग्राम एवं नगर के लिए आकर्षक रहेगा।
इस समिति के सदस्य विराट बघेल, रोहित बघेल, दिनेश यादव, गगन यादव, प्रशांत बघेल, शैलेंद्र बघेल, शिशुपाल सिंह बघेल, यशवंत बघेल, गंभीर बघेल, मोहन साहू, श्याम साहू, संदीप यादव, अतुल विश्वकर्मा, गौतम बघेल, नागेश बघेल, शिवानंद बघेल, बसंत सिंह बघेल, विनोद बघेल, संदीप बघेल, रोहित साहू, रमाकांत बघेल, सुधीर बघेल, लालू बघेल व नागराज कृष्ण उत्सव समिति समस्त कृष्ण धर्म प्रेमी बंधुओं से कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो