scriptविजय दशमी : सीमित संसाधनों के साथ आज होगा 20 फिट के रावण का दहन | Vijay Dashami: Ravana of 20 feet will be burnt today with limited reso | Patrika News

विजय दशमी : सीमित संसाधनों के साथ आज होगा 20 फिट के रावण का दहन

locationसिवनीPublished: Oct 16, 2021 09:58:20 am

Submitted by:

akhilesh thakur

दशहरा मैदान में श्रीरामदल समिति करेगा आयोजन

विजय दशमी : सीमित संसाधनों के साथ आज होगा 20 फिट के रावण का दहन

विजय दशमी : सीमित संसाधनों के साथ आज होगा 20 फिट के रावण का दहन

सिवनी. रावण दहन सीमित संसाधनों के साथ आमजनों की सीमित उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। बेहतर होगा कि आमजन इस बार भी यह कार्यक्रम अपने घर बैठे-बैठे मोबाइल और टीव्ही स्क्रीन पर देखे। नगर की सेवाभावी संस्था श्रीरामदल समिति द्वारा हमेशा की तरह इस वर्ष भी नेहरू रोड में श्रीरामद्वार का निर्माण किया गया है, जिसमे गोवर्धन पीठ जगन्नाथपुरी के जगन्नाथ स्वामी की प्रतिकृति विराजित की गई है। आकर्षण विद्युत साज-सज्जा की गई है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस बार दशहरा पर्व का मुख्य आयोजन रावण दहन 16 अक्टूबर (शनिवार) को कोतवाली के सामने स्थित दशहरा मैदान (म्यूनिसपल ग्राउंड) में शाम सात बजे से कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा। इस बार रावण के पुतले का कद विगत वर्ष की अपेक्षा छोटा 20 फिट रहेगा। समिति के संरक्षक कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विधायक दिनेश राय मुनमुन, राजकुमार खुराना, नरेश दिवाकर, शंकर लाल सोनी द्वारा श्रीराम प्रभु के समक्ष दीपप्रज्जवल कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा। सिवनी के वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान की आरती की जाएगी। इसके बाद इंदौर के सावरियां ग्रुप द्वारा माता महाकाली की दर्शन झांकी की प्रस्तुति होगी। रात्रि नौ बजे आतिशबाजी के साथ श्रीराम, लक्ष्मण के अग्निबाणों से रावण दहन होगा।
कोरोना गाइड लाइन के अनुसार रावण दहन आयोजन किया जाना है। श्रीरामदल समिति आप सभी आमजनों से अपील करती है कि बीते वर्ष की तरह इस बार रावण दहन कार्यक्रम आप अपने घर पर ही बैठे-बैठे मोबाइल के यूट्यूब पर टाइप रामदल टाइप करके, फेसबुक पर श्रीरामदल समिति, टीवी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा नगर के बाहुबली चौक, नगरपालिका चौक, छिंदवाड़ा चौक, सोमवारी चौक पर लगे बड़े स्क्रीनों पर यह कार्यक्रम लाइव देख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो