scriptमतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन | Voters can verify their name in electoral rolls by sitting at home | Patrika News

मतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन

locationसिवनीPublished: Sep 22, 2019 05:02:53 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते है

seoni

LIC ADO Result 2019

सिवनी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में १०० प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हे। एनव्हीएसपी वेबसाइट से करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल नम्बर या ईपिक नम्बर के साथ लॉगिन करके अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता, फोटो सत्यापित कर सकते है। मतदाता इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम सर्च कर, अपना नाम, जन्म दिनांक संबंधी का प्रकार, पता फोटो सत्यापित कर सकते है। जानकारी सही होने पर सत्यापित करें। सत्यापन उपरांत आयोग द्वारा पी.डी.एफ. फॉर्मेट में आपको एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा मतदाता बी.एल.ओ. के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। आगामी १५ अक्टूबर तक बी.एल.ओ. आपके घर पर आकर सत्यापन करेगा। त्रुटि होने की स्थिति में आपका संशोधन फार्म भरेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो