script अमेरिका में लहराया योग का परचम | Waved the flag of yoga in the US | Patrika News

 अमेरिका में लहराया योग का परचम

locationसिवनीPublished: Dec 26, 2016 11:50:00 pm

Submitted by:

Prashant Sahare

महर्षि पतंजलि योग ध्यान साधना संस्थान सिवनी के संस्थापक राष्ट्रीय
पुरस्कार प्राप्त योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र का 45 दिवसीय अमेरिका
यात्रा के बाद प्रथम बार वापस आने पर सिवनी नगर वासियों द्वारा गणेश मंदिर
छिंदवाड़ा चौक पर स्वागत किया गया।

seoni

seoni

सिवनी. महर्षि पतंजलि योग ध्यान साधना संस्थान सिवनी के संस्थापक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र का 45 दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद प्रथम बार वापस आने पर सिवनी नगर वासियों द्वारा गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक पर स्वागत किया गया।
नगर में शोभायात्रा प्रभात फेरी शंखनाद शहनाई वादन के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा गणेश एवं गो पूजन के साथ प्रारंभ हुई। तिलक स्कूल को आचार्य ने प्रणाम किया और उनके शिक्षाकाल में रहने वाले प्राचार्य मोहनलाल अवधिया को शॉल एवं श्रीफल अर्पण करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य ने भावभीने शब्दों में कहा कि इस स्कूल से प्रारंभिक श्रेष्ठ ज्ञान अच्छे गुरुजनों से प्राप्त होने के कारण विदेश में योग की शिक्षा देने योग्य मैं बन सका।
तत्पश्चात यात्रा महावीर मढिय़ा से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए योग केंद्र सीबी रमन वार्ड बारापत्थर पहुंची। मार्ग में गोपाल मिश्र सत्यप्रकाश मिश्र ने निरंतर शंखनाद किया। प्रथम स्वागत अवसर पर संस्थान सचिव एनएल चन्देरिया, उदय कर्वे, डॉ. सुनील अग्रवाल, राम रंजन राय, मुकेश शुक्ला, नीरज जायसवाल, मीना अग्रवाल, डॉ. अनामिका अग्रवाल, आराधना राजपूत, सरिता सूर्यवंशी, माधुरी वाजपेयी मंडला, देवीसिंह रघुवंशी, रामदीन राय आदि ने तिलक, पुष्पा मालाओं से स्वागत किया।
यात्रा के समापन पर आचार्य द्वारा 45 दिनों के अमेरिका प्रवास के अनुभवों को बताते हुए कहा कि व्यक्ति यदि मानसिक वह वैचारिक प्रदूषण से बचते रहे तो हर श्रेष्ठ कर्म कर उच्चस्तरीय चेतना को प्राप्त कर सकता है। योग की विधा को सीखने की पाई गई एवं पुन: शिविर के लिए आने का आग्रह आचार्य ने किया। अंत यात्रा में शामिल नगरवासियों एवं साधकगणों को योगिक आहार तथा जूस-सूप पिलाने में सहयोगी रहे दीप्ती शुक्ला, शुभम बाजपेयी, विजय मिश्रा, गिरीश ठाकुर, सरिता सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो