जब प्रशासन के रवैये से आंदोलनकारी हुए नाराज
कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठकर विरोध में लगाए नारे
सिवनी
Published: March 29, 2022 09:17:43 pm
सिवनी. कलेक्टर कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन के बीच मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए पहुंचीं थी, लेकिन ज्ञापन लेने कोई अधिकारी हाजिर नहीं हुआ। तब चिलचिलाती धूप में नारेबाजी कर रहे आंदोलकारियों ने अपना आपा खो दिया और कलेक्टर कार्यालय के सामने जाकर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे, तब आधे घण्टे के बाद नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे। जिनसे भी आंदोलनकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर स्थानीय अंबेडकर प्रतिमा के सामने मंगलवार को दूसरे दिन भी सैकड़ों की संख्या में मध्यान्ह भोजन कर्मी, स्वसहायता समूह कर्मी महिलाओं के साथ ही वन सुरक्षा श्रमिक, काष्ठागार, रक्षा श्रमिक, भवन निर्माण सहित अन्य यूनियनों के सदस्यों ने धरना दिया। धरना उपरांत रैली निकाल अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने कलेक्टर परिसर के समक्ष बड़ी संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे। आंदोलन का समर्थन करते सहयोगी बन रहे यीशु प्रकाश, राहुल वासनिक, विवेक गजभिये की टीम ने आंदोलनकारियों के हौसला अफजाई के लिए क्रांतिकारी गीत गाए। वक्ताओं ने सम्बोधित किया और सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।
मध्यान्ह भोजन कर्मी यूनियन के तीरथ गजभिये ने बताया कि यह आंदोलन पूर्व नियोजित था, जिसकी लिखित सूचना जिला प्रशासन को थी। इसके बावजूद ज्ञापन लेना भूल जाना एक बड़ी चूक है। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता राजेश पटेल, जिला अध्यक्ष पीआर इनवाती, प्रो. वीसी ऊके, डीडी वासनिक, मध्यान्ह भोजन कर्मी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ गजभिए, गायत्री वाजपेयी सहित तमाम आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन से ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति ना दोहराए जाने की मांग करते हुए घोर निंदा की है।
प्रमोद वासुकी ने कहा कि मांगें पूरी ना होने पर और ज्यादा मजबूती के साथ संगठन के सदस्य आगामी समय मे आंदोलन के लिए तैयार रहें, इस घोषणा के साथ आंदोलन आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आप, गोंगपा ने किया समर्थन
आंदोलनकारियों की मांगों का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने समर्थन किया है। गोंडवाना के रावेन शाह सहित कई पदाधिकारीयों ने धरना स्थल पहुँच सहभागिता की, वही आप के जिला संगठन मंत्री अधिवक्ता याह्या आरिफ कुरैशी, गोविंद श्रीवास, ऋषि किशोर व मनीष शुक्ला ने आंदोलन स्थल पहुंच समर्थन दिया।
०००००००००००

जब प्रशासन के रवैये से आंदोलनकारी हुए नाराज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
