नोटिस मिला तो बिफरे कारोबारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मंडी प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप
प्रशासन ने बिना टेंडर के अस्थाई दुकान लगाने वालों को जारी किया है नोटिस
सिवनी
Updated: March 11, 2022 09:57:03 am
सिवनी. कृषि उपज मंडी समिति के नागपुर रोड स्थित सब्जी में करीब दो वर्ष पूर्व स्थानांतरित हुई सब्जी मंडी अभी तक व्यवस्थित नहीं हो पाई। इसको लेकर मंडी में अब स्थाई जगह नहीं पाने वाले कारोबारियों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर दुकान खरीदने वाले कारोबारी भी मंडी प्रशासन से नाराज है। उनका कहना है कि वे महंगे दामों में दुकान खरीदे हैं पर व्यवस्थित मंडी नहीं होने से वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इन सबके बीच मंडी प्रशासन ने करीब ७३ कारोबारियों को नोटिस जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाने की बात कही है। इसको लेकर कारोबारियों ने बुधवार को कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कारोबारियों ने कहा है कि तत्कालीन सचिव ने उनसे १०-१० हजार रुपए लेकर दुकाने लगाने की बात कही थी। इसकी शिकायत हमलोगों ने २७ दिसंबर २०२१ को किए थे, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कारोबारियों ने मंडी में उचित दर पर स्थाई दुकान आवंटित किए जाने की बात कही है। उनका कहना है कि वे लंबे समय से कारोबार कर रहे हैं। नई जगह पर पहले वे इसके बाद अन्य लोग पहुंचे। ऐसे में नियमानुसार उनको पहले जगह मिलनी चाहिए। इन सबके बीच करीब ७३ कारोबारियों को नोटिस जारी मंडी से दुकान हटाने की बात कही गई है। कहा कि दुकान बंद होने से कारोबारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो जाएगी। मंडी में शांति भंग होने की भी आशंका है। ज्ञापन देने वालों में गणेश कुशवाहा, राजू चक्रवर्ती, शैलेंद्र सिंह, अब्दुल सलीम, इमरान शाह, राजकुमार शेंडे, मो. हैदर शाह, मो. सुलेमान आदि रहे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
