scriptमतदान पूरा होते ही पूरे जिले की बिजली गुल, अफसरों ने बताई ये वजह | When the voting was complete, the power of the whole district was hear | Patrika News

मतदान पूरा होते ही पूरे जिले की बिजली गुल, अफसरों ने बताई ये वजह

locationसिवनीPublished: Apr 30, 2019 12:24:21 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

220 केवी सब स्टेशन के कपलर की सीटी बस्ट हो जाने के कारण लग गई थी आग

  Cloud

Cloud

सिवनी. मतदान दिवस पर सोमवार शाम अचानक विद्युत सप्लाई लगभग 6:10 से 6:45 तक अवरुद्ध रही। बत्ती गुल हो जाने से जिले भर में अंधेरा पसर गया। बिजली दफ्तरों में फोन घनघनाने लगे। इसी वक्त में मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करने व ईवीएम सील किए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा था। केन्द्रों पर कुछ समस्या की स्थिति भी निर्मित होने की खबरें निर्मित हो गई। इधर विद्युत अधिकारी भी अलर्ट हो गए।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर अंतर्गत सिवनी संभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद कुमार लोखण्डे ने बताया कि जिले में 220 केवी सब स्टेशन नरेला के समीप कपलर की सीटी बस्ट हो जाने के कारण आग लग गई थी। जिससे संपूर्ण जिले की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। यार्ड में आग फैल जाने को तत्काल नियंत्रित किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए आधे घंटे के अंदर सप्लाई सामान्य कर दी गई।
सतत् विद्युत प्रदाय के लिए ग्राउन्ड पेट्रोलिंग जारी
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड सिवनी वृत्त के अन्तर्गत सिवनी संभाग एवं लखनादौन (संचा./संधा.) संभाग के समस्त कार्यपालन अभियंता सहायक अभियंता एवं वितरण केन्द्रों के समस्त कनिष्ठ अभियंताओं के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अधीक्षण अभियंता एआर कुरैशी के नेतृत्व में जिले की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहें है ताकि व्यवधान मुक्त विद्युत प्रदाय ग्रामों तक हो सकें। विद्युत की सतत् प्रदाय के लिए अनेक स्थानों पर ऐसे वृक्ष जिनकी डालियां लाईन से टकराई जाने से विद्युत व्यवधान उत्पन्न होता है उन्ही पेड़ो को कांट-छांट कर अलग किये जा रहें है एवं तारों को भी खीचकर दुरस्त किये जा रहें है।
इस कार्यवाही के अन्तर्गत आज सिवनी के कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार लोखंडे ने बखारी विद्युत उपकेन्द्रों के ग्राम बखारी, चारगांव, जरौंदा, गुढ़ी (बंजारा), समनापुर, पिपरिया, लामटा, कलारबांकी क्षेत्रों के पौंडी, बीसावाड़ी, वान्ड्रा, खापा, भाजीपानी, खमरिया, टिग्गीटोला, गोरखपुर ग्रामों में ग्राउन्ड पेट्रोलिग कर विद्युत उपभोक्ता बसंत षर्मा चारगांव सतीश राठौर, दिनेष बंजारा ग्राम- गुड़ी .से व्यक्तिगत सम्पर्क कर विद्युत प्रदाय की जानकारी ली। ग्रामवासियों ने सतत् विद्युत प्रदाय बनाये रखने के लिये ग्रामीण स्तर भी सहयोग करने का आष्वासन दिया है कि विद्युत संबंधी समस्या आने पर तत्काल इसकी सूचना क्षेत्रीय लाइनमेन से लेकर कार्यपालन अभियंता को सीधे देगें। ताकि त्वरित कार्यवाही हो सकें। कार्यपालन अभियंता ने किसानों से विशेष आग्रह किया है कि वे नरवाई न जलाये क्योंकि इससें विद्युत लाइन/ट्रांसफारमर भी प्रभावित होते है। तार गरम होकर गिर जाते हैं। दुर्घटना का कारण बनते हैं। ट्रांसफारमर के आस-पास फसल न लगाये, कुछ दूरी बनाकर फसल की बोनी करेगें तो अचानक व्यवधान/चिंगारी निकलने के कारण चिगारी फसल तक नही पहुंच पाती हैं। फसल सुरक्षित रहती है। ग्रामीणजनों को विषेश रूप से जागरूक बने रहने एवं व्यवधान की सूचना देने की अपील भी की गई। ताकि इस भीशण गर्मी में भी सतत् विद्युत प्रदाय बनी रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो