scriptफैसला – दहेज मांगने वालों से नहीं करेंगे रिश्तेदारी, समाज में होगा बहिष्कार | Will not do kinship with those who ask for dowry, there will be boycott in society | Patrika News

फैसला – दहेज मांगने वालों से नहीं करेंगे रिश्तेदारी, समाज में होगा बहिष्कार

locationसिवनीPublished: Aug 05, 2021 08:35:07 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

किरार क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने दहेज प्रथा के विरोध में लिया संकल्प

दहेज मांगने वालों से नहीं करेंगे रिश्तेदारी, समाज में होगा बहिष्कार

दहेज मांगने वालों से नहीं करेंगे रिश्तेदारी, समाज में होगा बहिष्कार

सिवनी. अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महिला मोर्चा जिला इकाई की बैठक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी लवकुश ठाकुर की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि किरार क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष नीलम पटेल की उपस्थिति में किरार छत्रिय मंगल भवन पलारी में बुधवार को हुई। महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी की पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने दहेज प्रथा को बंद किए जाने पर जोर देते हुए दहेज के विरोध में समाज में जागरूकता लाने व दहेज मांगने वालों से सम्बंध
बैठक में सर्वप्रथम पलारी क्षेत्र के ग्राम डूंडासिवनी में दिवंगत हुई सोनम ठाकुर एवं कोरोना काल के दौरान दिवंगत हुए सामाजिक जनों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रथा के विरोध में महिलाओं ने अपने विचार रखे। कहा गया कि बेटियों के ससुराल जाने के बाद हिंसा, हत्या, आत्महत्या का मुख्य कारण दहेज प्रथा है, क्यों ना हम इस दहेज प्रथा पर नियंत्रण करें। समाज में जो व्यक्ति रिश्ते की बात करते समय ही किसी भी प्रकार का दहेज की मांग करें, उससे हमें संबंध ही नहीं करना चाहिए। ऐसी जगह पर हमारी बेटियों का विवाह ही ना करें, दहेज मांगने वालों का समाज में बहिष्कार करें।
महिलाओं ने सहमति देते कहा कि हम सभी महिलाओं को मिलकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। साथ ही सोनम ठाकुर की संदेहस्पद हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उपस्थित सामाजिक महिलाओं से कहा कि अपने-अपने गांव, क्षेत्रों में समाज में हो रही घरेलू हिंसा का मुख्य कारण जानें एवं उस घरेलू हिंसा को दूर करने का प्रयास करें, ताकि महिलाओं के साथ घटना की समाज में पुनरावृत्ति ना हो। कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को कलंकित कर समाज की मर्यादा को खत्म कर रही हैं, क्यों ना हम सभी मिलकर घरेलू हिंसा का मुख्य कारण जानकर उनको दूर करने का प्रयास करें, ऐसा संकल्प बैठक में लिया गया।
बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष उमा प्रसाद ठाकुर, महासभा के युवा राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज ठाकुर, लवकुश ठाकुर, चंद्रकेशव ठाकुर, किरार क्षत्रिय महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी ठाकुर, उपाध्यक्ष अंजू ठाकुर, नमिता ठाकुर, कोषाध्यक्ष संगीता ठाकुर, सचिव रंजना ठाकुर, महामंत्री सरोज ठाकुर, सदस्य माया ठाकुर, सीता ठाकुर, जयश्री ठाकुर, बीनू ठाकुर, रामकली ठाकुर, गीता नरवरे, विनीता ठाकुर, लक्ष्मी चौरे आदि की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो